जेल अधीक्षक बनकर करता था ठगी, उत्तर प्रदेश पुलिस ने मास्टर प्लान बनाकर इस तरह पकड़ लिया
UP News in Hindi कानपुर के शातिर को उत्तर पुलिस ने पकड़ लिया। वह लोगों को नौकरी और जेल में ठेका दिलाने के नाम पर ठगता था। उसके विरुद्ध थाना उत्तर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने उसे जाल बिछाकर पकड़ा। आरोपित का नाम ब्रजेश कुमार मिश्रा निवासी बाबा नगर सरस्वती ज्ञान कुंज स्कूल नौबस्ता कानपुर नगर बताया है।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद : जेल अधीक्षक बन कर ठगी करने वाले कानपुर के शातिर को उत्तर पुलिस ने पकड़ लिया। वह लोगों को नौकरी और जेल में ठेका दिलाने के नाम पर ठगता था। उसके विरुद्ध थाना उत्तर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने उसे जाल बिछाकर पकड़ा। आरोपित का नाम ब्रजेश कुमार मिश्रा निवासी बाबा नगर सरस्वती ज्ञान कुंज, स्कूल नौबस्ता कानपुर नगर बताया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।