Move to Jagran APP

Firozabad News: जमीनी विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या, पिता-पुत्र गंभीर; दो भाइयों ने दिया घटना को अंजाम

Firozabad Murder Update News In Hindi भाइयों द्वारा किए गए हमले में महिला की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। जबकि पति और बच्चे को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां से दोनों आगरा रेफर किया गया है। जमीन में हिस्सा लेने के लिए कई बार विवाद हो चुका था। जिसके बाद देर रात इस खाैफनाक वारदात को भाइयों ने अंजाम दिया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 31 Jul 2024 08:17 AM (IST)
Hero Image
Firozabad News: हत्या की खबर में सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Firozabad News:  थाना टूंडला क्षेत्र के गांव क़ुतुकपुर जारखी में जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार देर रात परिवार के दो लोगों ने महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसके पति और तीन वर्ष के बेटे को भी पीट कर मरणासन्न कर दिया गया।

भानु प्रताप अपने बड़े भाई केशव की भदान निवासी सलहज को दिल्ली भगा ले गया था, वहां दोनों ने शादी कर ली थी। ये दोनों अपने तीन वर्षीय बेटे यश प्रताप के साथ दो वर्ष पहले गांव लौटे थे। भानु प्रताप का अपने बड़े भाई केशव और एक अन्य भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। भानु प्रताप अपना हिस्सा मांग रहा था जबकि दोनों भाई उसका हिस्सा देने को तैयार नहीं थे।

रात में किया हमला

आरोप है की रात में भानु प्रताप की 32 वर्षीय पत्नी रेनू की सोते समय डंडे से पीट-पीट कर दोनों भाइयों ने हत्या कर दी जबकि भानु प्रताप और बेटे यश प्रताप को घायल कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः Bareilly Accident: डीसीएम में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत; जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे चार युवक

ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: सावन के उत्सवों में बुजुर्ग, बच्चे और मरीजों को भीड़ में न लाएं, मंदिर प्रबंधन की गाइड लाइन जारी

आगरा भेजे घायल

आगरा रेफर किए गए पिता-पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। हत्याकांड के बाद से बड़ा भाई केशव उर्फ टिंकू व छोटा भाई अखिलेश भाग गए हैं । हत्याकांड की जानकारी पर टूंडला सीओ राजेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।