Move to Jagran APP

फिरोजाबाद में सनसनीखेज हत्याकांड, आगरा के युवक की गोली मारकर हत्या, थार में मिली लहूलुहान लाश

Murder In Firozabad Crime News In Hindi शनिवार सुबह जब लोगों ने जंगल में खड़ी गाड़ी देखी तो वे हैरान रह गए। थार गाड़ी में मिले युवक के शव की पुलिस ने सोशल मीडियो से पहचान की है। युवक के माथे के बीचों बीच गोली मारने का निशान है। मृतक तीन बहनों में अकेला भाई था। हत्या से स्वजन में कोहराम मचा है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 29 Jul 2023 08:54 AM (IST)
Hero Image
Firozabad News: थार गाड़ी में मिला युवक का शव, माथे के बीचों बीच मारी है गोली
फिरोजाबाद, जागरण संवाददाता। आगरा के युवक की फिरोजाबाद में माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।नगला सिंघी के ग्वारई में जंगल में युवक का शव उसी की महिंद्रा थार गाड़ी में मिला। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। दो वर्ष पहले पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। स्वजन ने अज्ञात हत्यारोपितों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है। उन्होंने करीबियों पर शक जताया है।

नगला सिंघी के जंगल में शनिवार सुबह छह बजे यमुना किनारे ग्रामीणों ने नई महिंद्रा थार गाड़ी खड़ी देखी। उसमें चालक की सीट पर कोई नहीं था, लेकिन बगल वाली सीट पर 20 वर्षीय युवक का शव था। माथे के बीचों बीच गोली लगने का जख्म था। खून बह रहा था। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने तलाशी ली तो जेब से मिले आधार कार्ड और कोचिंग सेंटर के पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान ताजगंज क्षेत्र के महुआ खेड़ा निवासी धर्मवीर यादव के रूप में हुई। कार में चाबी लगी थी।

सीट बेल्ट भी लगाए हुए था

धर्मवीर के दो मोबाइल और पर्स उसके कपड़ों में मिले। वह सीट बेल्ट भी लगाए हुए था। कार के पास ही शराब की बोतल भी मिली है। इंस्पेक्टर नगला सिंघी ने ताजगंज पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने घर जाकर धर्मवीर की मां चंद्रवती और चचेरे भाई रुपेंद्र सिंह को जानकारी दी। स्वजन और रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। जहां चचेरे भाई ने बताया कि धर्मवीर ने 15 दिन पूर्व सफारी गाड़ी बेचकर नई थार ली थी।

एसएससी की तैयारी कर रहा था

इंटर करने के बाद वह आगरा के खंदारी स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर से एसएससी की तैयारी कर रहा था। वहीं उसने किराए पर कमरा ले लिया था। शुक्रवार शाम चार बजे वह घर से कोचिंग के लिए निकला था। रात एक बजे चचेरे भाई कलुआ को फोन पर दोस्तों के साथ बाहर घूमने की जानकारी दी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि रात डेढ़ बजे तक धर्मवीर के मोबाइल की लोकेशन आगरा में मिली है। फुफेरे भाई गजेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

रात दो बजे तक देखी गई गाड़ी

पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि धर्मवीर रात दो बजे तक थार गाड़ी में ही था। ग्वारई से चार-पांच किलोमीटर पहले डौकी थाने क्षेत्र में एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में गाड़ी दिखाई दी है, लेकिन गाड़ी में कौन था ये स्पष्ट नहीं है। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वजन ने अभी तक किसी पर शक नहीं जताया है। न ही हत्या का कारण स्पष्ट किया है।

डेढ़ करोड़ रुपये में बेचा था खेत

गजेंद्र ने बताया कि कुछ समय पहले परिवार के लोगों ने साढ़े चार बीघा खेत बेचा था। इसमें से धर्मवीर को उसके हिस्से में 1.27 करोड़ रुपये आने थे, जिनमें से 42 लाख रुपये मिल चुके थे। तीन भाई बहनों में धर्मवीर सबसे छोटा था। चार-पांच माह पूर्व बड़ी बहन उमा की शादी हो गई है। दूसरे नंबर की शशि अभी पढ़ रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।