कोविड कंट्रोल रूम में रोजाना 300 लोग कर रहे फोन
जासं गाजियाबाद कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी लाने और मरीजों को उपचार दिलाने के लिए
By JagranEdited By: Updated: Sun, 18 Apr 2021 09:08 PM (IST)
जासं, गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी लाने और मरीजों को उपचार दिलाने के लिए विकास भवन में एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। जिसमें रोजाना औसतन तीन सौ लोगों के फोन आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने अपील की है कि कि अगर किसी मरीज को उपचार में किसी प्रकार की परेशानी हो तो वह कंट्रोल रूम में फोन कर मदद ले सकता है। यहां पर 24 घंटे फोन उठाया जाएगा और लोगों की मदद की जाएगी।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि एक पटल पर कोरोना से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण संभव हो सके इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन की ओर से एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का संचालन एक साल से किया जा रहा है। जन सामान्य के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर अपनी समस्याएं संबंधित कंट्रोल रूम नंबर पर दर्ज कराई जा रही हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्राप्त शिकायतों का निराकरण प्रतिदिन किया जाता है। इस तरह की शिकायतें: कोविड कंट्रोल रूम में फोन करने वाले संक्रमित होने के लक्षण दिखने पर किस स्थान पर जाकर कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। रिपोर्ट आने के बाद उपचार के बारे में जानकारी और होम आइसोलेशन के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दवाओं के बारे में जानकारी कर रहे हैं। फोन करने वालों को जानकारी देने के साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में भी फोन कर कर्मचारियों द्वारा जानकारी की जाती है और इस संबंध में अधिकारियों को सूचित किया जाता है। इन नंबरों पर करें फोन 0120-2965798 0120-2965799
0120-2965757 0120-2965758
0120-2829040 0120-4186453 8826737248 9910426374
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।