Move to Jagran APP

44 करोड़ की लागत से तैयार होगा एसटीपी

जागरण संवाददाता साहिबाबाद आवास विकास परिषद ने सिद्धार्थ विहार योजना में रहने वाले लोगों को

By JagranEdited By: Updated: Mon, 12 Apr 2021 08:34 PM (IST)
Hero Image
44 करोड़ की लागत से तैयार होगा एसटीपी

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: आवास विकास परिषद ने सिद्धार्थ विहार योजना में रहने वाले लोगों को सीवर समस्या से बचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। योजना में 44.35 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) व मेगा पंपिग स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अधिशासी अभियंता अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ विहार में लगातार आबादी बढ़ रही है। इसे देखते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और एमपीएस बनाने की योजना तैयार की गई है। 24 महीने में इस एसटीपी को तैयार कर लिया जाएगा। टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं। सिद्धार्थ विहार योजना में वर्तमान में आवास विकास परिषद की कांशीराम आवासीय योजना, गंगा हिडन यमुना, बह्मपुत्र एंक्लेव के अलावा कई बिल्डरों की ग्रुप हाउसिग भी बन रही हैं। परिषद ने लोगों को सीवर समस्या न उठानी पड़े, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। सेक्टर-दो में 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर इसका निर्माण किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।