Move to Jagran APP

गरीब व मध्यम वर्ग को राहत देने वाला हो बजट

जागरण संवाददाता साहिबाबाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में देश का आम बजट पेश

By JagranEdited By: Updated: Mon, 31 Jan 2022 09:05 PM (IST)
Hero Image
गरीब व मध्यम वर्ग को राहत देने वाला हो बजट
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में देश का आम बजट पेश करेंगी। इस आम बजट से ट्रांस हिडन के निवासी विभिन्न वर्ग के लोगों ने भी उम्मीदें लगा रखी हैं। लोगों ने अपेक्षा जताई है कि यह बजट मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के लिए राहत देने वाला होना चाहिए। उनका कहना है कि कोरोना काल में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को इलाज कराने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई। ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बजट में विशेष पैकेज हो।

---------------

आगामी बजट में बिल्डर के कार्य को इंडस्ट्री का दर्ज दिया जाए, जिससे रियल एस्टेट में कम ब्याज पर पैसा निवेश हो सके। वहीं, कुछ समय के लिए फ्लैट बुकिग पर लगाने वाले पांच प्रतिशत जीएसटी को वापस लिया जाये। इससे फ्लैटों की बुकिग में तेजी आएगी।

-प्रदीप गुप्ता, चेयरमैन, ट्रांस हिडन बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन

-------------

कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी निम्न व मध्यम वर्ग को हुई है। सरकार जिला एवं ग्रामीण स्तर पर उत्तम अस्पतालों की व्यवस्था करे। सरकारी अस्पतालों में और डाक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए बजट आना चाहिए। सिर्फ अस्पताल खोल देना ही काफी नहीं है, गुणवत्ता के मानक पर भी उन्हें खरा उतरना चाहिए।

-डा. अमित शर्मा, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ यशोदा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल कौशांबी

-----------

कर्मचारी भविष्य निधि की राशि पर कर लगाना छोटे बचतकर्ताओं एवं कर्मचारियों के साथ धोखा है। सरकार इसे या तो तुरंत खत्म करे दे या 2.50 लाख की राशि को बढ़ाकर पांच या 10 लाख किया जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके। - सतीश त्यागी काकड़ा निवासी इंदिरापुरम

-----------

सरकार को व्यापार के तरीके को सुलभ करना चाहिए। जीएसटी की समीक्षा कर इसे सरल बनाने के लिए कदम उठने चाहिए। आयकर में छूट बढ़ानी चाहिए। जीएसटी की दर बढ़ाने से व्यापारियों व आम आदमी को परेशानी होगी। बजट में महंगाई पर काबू पाने का प्रयास होना चाहिए।

- अरुण गुप्ता उद्यमी ट्रानिका सिटी

------------

अगर सरकार को लोगों को बजट में राहत देनी है तो रसोई से इसकी शुरुआत होनी चाहिए। रसोई गैस के अलावा खाने-पीने की वस्तुओं समेत अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स कम करना चाहिए। टीवी-मोबाइल आदि इलेक्ट्रानिक वस्तुओं पर टैक्स बढ़ने का सीधा असर घर खर्च पर पड़ता है।

- दीपाली सिन्हा, गृहिणी इंदिरापुरम

---------------------

आम बजट से किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है। आशा है कि बजट में खाद और कीटनाशक दवाइयों के दामों में कमी की जाएगी। किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन का ब्याज कम होना चाहिए। बिजली की दरों पर किसानों को छूट मिलनी चाहिए।

-किसान नीरज त्यागी निवासी मीरपुर हिदू गांव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।