Move to Jagran APP

आज से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होगा कक्षाओं का संचालन

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालयों की कक्षाओं का संचालन 24 अगस्त से विद्यालयों में ही होगा। हालांकि जिले में 33 विद्यालयों में पीईटी की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित करने की वजह से इनमें बच्चों को नहीं बुलाया गया। बाकी विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। अभिभावकों की सहमति से बच्चों को बुलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 23 Aug 2021 08:53 PM (IST)
Hero Image
आज से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होगा कक्षाओं का संचालन

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालयों की कक्षाओं का संचालन 24 अगस्त से विद्यालयों में ही होगा। हालांकि जिले में 33 विद्यालयों में पीईटी की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित करने की वजह से इनमें बच्चों को नहीं बुलाया गया। बाकी विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। अभिभावकों की सहमति से बच्चों को बुलाया जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी ने बताया कि शासनादेश पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों को खोलने के लिए विद्यालयों में तैयारी के दिशा निर्देश दिए गए हैं। शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के आधार पर ही विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। किसी भी विद्यालय में गाइडलाइन का पालन करने को लेकर लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, कोरोना की पहली लहर आने पर करीब डेढ़ साल पहले स्कूल बंद किए गए थे। इसके बाद दूसरी लहर का प्रकोप रहा। इससे करीब डेढ़ साल स्कूल बंद रहे। अब कोरोना के प्रकोप से राहत होने पर शासन द्वारा शैक्षिक संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। 16 अगस्त से कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन शुरू है। अब 24 अगस्त से उच्च प्राथमिक विद्यालय और इसके बाद एक सितंबर से प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे। सभी विद्यालयों में साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है।

शासन द्वारा 23 अगस्त से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर राजकीय शोक मनाया गया। इससे स्कूल 23 अगस्त की बजाय 24 अगस्त को खोले जा रहे हैं। माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक। दूसरी पाली में दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े चार बजे तक कक्षाएं चलेंगी। विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। बच्चों को मास्क लगाने, सेनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी के पालन का भी ध्यान रखना होगा। गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी स्कूल में शिक्षकों की होगी। अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजते समय कोविड गाइडलाइन का खास तौर पर ध्यान रखेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।