आज से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होगा कक्षाओं का संचालन
जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालयों की कक्षाओं का संचालन 24 अगस्त से विद्यालयों में ही होगा। हालांकि जिले में 33 विद्यालयों में पीईटी की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित करने की वजह से इनमें बच्चों को नहीं बुलाया गया। बाकी विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। अभिभावकों की सहमति से बच्चों को बुलाया जाएगा।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालयों की कक्षाओं का संचालन 24 अगस्त से विद्यालयों में ही होगा। हालांकि जिले में 33 विद्यालयों में पीईटी की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित करने की वजह से इनमें बच्चों को नहीं बुलाया गया। बाकी विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। अभिभावकों की सहमति से बच्चों को बुलाया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी ने बताया कि शासनादेश पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों को खोलने के लिए विद्यालयों में तैयारी के दिशा निर्देश दिए गए हैं। शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के आधार पर ही विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। किसी भी विद्यालय में गाइडलाइन का पालन करने को लेकर लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, कोरोना की पहली लहर आने पर करीब डेढ़ साल पहले स्कूल बंद किए गए थे। इसके बाद दूसरी लहर का प्रकोप रहा। इससे करीब डेढ़ साल स्कूल बंद रहे। अब कोरोना के प्रकोप से राहत होने पर शासन द्वारा शैक्षिक संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। 16 अगस्त से कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन शुरू है। अब 24 अगस्त से उच्च प्राथमिक विद्यालय और इसके बाद एक सितंबर से प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे। सभी विद्यालयों में साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है।