Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रैपिड रेल से जुड़े निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा करें : डीएम

जागरण संवाददाता गाजियाबाद रैपिड रेल से जुड़े निर्माण कार्य का डीएम अजय शंकर पांडेय ने

By JagranEdited By: Updated: Tue, 02 Feb 2021 09:00 PM (IST)
Hero Image
रैपिड रेल से जुड़े निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा करें : डीएम

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : रैपिड रेल से जुड़े निर्माण कार्य का डीएम अजय शंकर पांडेय ने सराय कालेखां दिल्ली से मोदीपुरम मेरठ तक स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने रैपिड रेल से जुड़े निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुहाई डिपो के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता की समस्या का निराकरण कराया।

डीएम ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दुहाई डिपो के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित दिया कि केंद्र सरकार की ओर से मार्च 2023 तक साहिबाबाद से दुहाई खंड में संचालन का लक्ष्य दिया गया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए इस लक्ष्य को पूरा करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। दुहाई डिपो के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में जो बाधा आ रही थी उसका निराकरण कराया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में कहीं पर गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 30,274 करोड़ की लागत से रैपिड रेल परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। रैपिड रेल से सराय कालेखां से मोदीपुरम मेरठ तक का एक घंटे में सफर तय कर सकेंगे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें