Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मानव श्रृंखला बनाकर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मांग

युवा महानगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मानव श्रृंखला बनाकर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी पर विरोध जताया। उन्होंने कोट गांव फाटक रेल हादसे को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जल्द निर्माण कराने की मांग की। वहीं, संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक में हादसे को लेकर दुख जताया गया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 17 Oct 2018 08:48 PM (IST)
Hero Image
मानव श्रृंखला बनाकर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मांग

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : युवा महानगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मानव श्रृंखला बनाकर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी पर विरोध जताया। उन्होंने कोट गांव फाटक रेल हादसे को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जल्द निर्माण कराने की मांग की। वहीं, संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक में हादसे को लेकर दुख जताया गया।

युवा महानगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महामंत्री वसीम अली के नेतृत्व में धोबी घाट रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में देरी पर विरोध जताते हुए गौशाला फाटक पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पूर्व में भी व्यापारियों के अलावा विजयनगर लाइनपार निवासियों ने इसके जल्द निर्माण की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया। मुशीर मंसूरी, मोहनलाल, लक्ष्मण कटारिया, अशोक अरोड़ा, यूनुस खान, मनीष गुज्जर, सलीम कुरेशी, गौरव, दीपक कुमार, डा. मोबिन, मनोज वर्मा, मुकेश आदि मौजूद रहे। उधर, संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद की बैठक पंडित राकेश शर्मा की अध्यक्षता तथा संचालन राघव गोयल के संचालन में हुई, जिसमें कोट गांव फाटक रेल हादसे के लिए प्रदेश सरकार द्वारा धोबीघाट व रेलवे ओवरब्रिज बनने में देरी को जिम्मेदार ठहराते हुए दुख जताया। बैठक में दशहरा, दीपावली त्योहार के दौरान बाजार में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की गई। बैठक में अशोक भारतीय, राकेश शर्मा, प्रवीण बत्रा, राजेश वर्मा, प्रमोद गुप्ता, तरुणिमा श्रीवास्तव, दीपक गर्ग, मंजूर आदि मौजूद रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें