विद्युत उपकेंद्र व थाने के पास हो रही बिजली चोरी
धनंजय वर्मा साहिबाबाद जिले के इकलौते एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन और वसुंधरा सेक्टर- 10
By JagranEdited By: Updated: Wed, 31 Mar 2021 07:17 PM (IST)
धनंजय वर्मा, साहिबाबाद :
जिले के इकलौते एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन और वसुंधरा सेक्टर- 10 विद्युत सब स्टेशन के पास झुग्गियों में बिजली चोरी हो रही है। विद्युत निगम के अधिकारी व थाने के पुलिसकर्मी बिजली चोरी नहीं रोक पा रहे हैं। सूत्रों की माने तो विद्युत निगम के अधिकारियों की सह पर ही बिजली चोरी हो रही है। जिले के पाश से लेकर ग्रामीण इलाके की झुग्गियों तक का यही हाल है। यहां पर बिजली के तारों का जाल बिछा है। यदि शार्ट सर्किट हुआ तो झुग्गियों में आग धधक उठेगी। वसुंधरा सेक्टर-आठ में जिले का पहला एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन है। थाने के पीछे ही सैकड़ों की संख्या में झुग्गियां हैं। यहां पर कुछ लोगों के पास ही बिजली कनेक्शन हैं। अन्य लोग कटिया डालकर बिजली चोरी करते हैं। यही हाल इंदिरापुरम, वैशाली, कौशांबी, साहिबाबाद, शालीमार गार्डन, भोपुरा, लोनी व गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों की झुग्गियों में भी है। झुग्गियों में तारों का जाल बना हुआ है। लोगों की माने तो विद्युत निगम के कुछ अधिकारी बिजली चोरी कराते हैं। इससे हर माह जो पैसा आता है उससे अपनी व अन्य अधिकारियों की जेब गर्म करते हैं। इस तरह राजस्व को चूना लगा रहे हैं।
एक सप्ताह में आग से आठ लोगों की मौत :
ट्रांस हिडन में कुछ दिन पूर्व एक सप्ताह के भीतर आग लगने की पांच घटनाएं हुई। इनमें करीब 18 लोग झुलस गए। आग लगने से झुलसे आठ लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। ------
किस वर्ष कितनी बिजली चोरी की एफआइआर : वर्ष एफआइआर 2019 1112 2020 4427 2021 738 ( नोट : अभी तक दर्ज कुल एक हजार एफआइआर का ही निस्तारण हो सका है ) -------- बयान : हाल ही में चार्ज संभाला है। कहां पर बिजली चोरी हो रही है इसकी जानकारी नहीं है। रेड कर कार्रवाई की जाएगी। यदि बिजली चोरी में किसी बिजली कर्मचारी की संलिप्तता है तो उसपर कार्रवाई भी होगी। - निरंजन कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।