Move to Jagran APP

गाजियाबाद जोन को मिला 9,422 नए व्यापारी पंजीयन का लक्ष्य

जागरण संवाददाता गाजियाबाद राज्य कर विभाग में व्यापारियों का पंजीयन बढ़ाने पर जोर दिया जा

By JagranEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 08:03 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद जोन को मिला 9,422 नए व्यापारी पंजीयन का लक्ष्य
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : राज्य कर विभाग में व्यापारियों का पंजीयन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। गाजियाबाद जोन को सितंबर तक 9,422 नए व्यापारियों के पंजीयन का लक्ष्य दिया गया है।

विभाग द्वारा पंजीयन योग्य सीमा से ज्यादा का व्यापार करने वाले व्यापारियों को चिह्नित कर पंजीकृत कराने का है। राज्य कर मुख्यालय की ओर से प्रदेश में सितंबर तक एक लाख पंजीयन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य कर विभाग में गाजियाबाद जोन के अंतर्गत गाजियाबाद, हापुड़ ओर बुलंदशहर जिले आते हैं। जोन प्रथम में 5,974 व जोन द्वितीय में 3,448 नए रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया हैं। बता दें कि गाजियाबाद जनपद में कुल एक लाख से अधिक व्यापारी राज्य कर विभाग में पंजीकृत हैं। अपर आयुक्त ग्रेड-प्रथम गोविद कुमार बुद्धियाल ने बताया कि जोन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में व्यापार करने वाले व्यापारियों को टर्नओवर के अनुसार चिह्नित कर पंजीयन के लिए प्रोत्साहित करें। उन्हें पंजीयन से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी जाए। अगर किसी भी व्यापारी को पंजीयन प्राप्त करने में परेशानी होती है तो वह विभागीय कार्यालय में संपर्क करें।

------------------------

पंजीयन व रिटर्न भरना आसान जीएसटी पंजीयन प्राप्त करना अत्यंत सरल हो गया है। आनलाइन आवेदन के बाद निश्चित समय पर पंजीयन दिया जाता है। शून्य खरीद बिक्री करने वाले व्यापारियों को मैसेज से भी रिटर्न दाखिल करने की सुविधा दी जाती है। टर्नओवर के अनुसार तिमाही रिटर्न भरने की सुविधा दी गई है।

......

बहुत से व्यापारी जानकारी के अभाव में पंजीयन नहीं लेते। पंजीयन लेने से व्यापारी को 10 लाख रुपये का व्यापारी दुर्घटना बीमा की योजना का लाभ मिलता हैं। इसके लिए कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ता। पंजीकृत व्यापारियों को बैंक से ऋण भी प्राथमिकता के आधार पर मिलता है।

यूएस दूबे, अपर आयुक्त ग्रेड-द्वितीय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।