Move to Jagran APP

कोविड काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों का सहारा बनेगी सरकार

जास गाजियाबाद 18 साल से कम उम्र के जिन बच्चों ने कोरोना के कारण अपनी माता या पिता या दोनों

By JagranEdited By: Updated: Fri, 21 May 2021 08:53 PM (IST)
Hero Image
कोविड काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों का सहारा बनेगी सरकार

जास, गाजियाबाद: 18 साल से कम उम्र के जिन बच्चों ने कोरोना के कारण अपनी माता या पिता या दोनों को खो दिया है। उनका सहारा राज्य सरकार बनेगी। इसके लिए जिले में ऐसे बच्चों के बारे में ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

महिला कल्याण अधिकारी नेहा ने इस संबंध में मोबाइल नंबर 9643976282 जारी किया है। इस नंबर पर कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों से अपील की है। ये सूचना देनी होगी

बच्चे का नाम

बच्चे की आयु

माता-पिता का नाम

बच्चा किसके पास रह रहा है

अभिभावक का नाम और फोन नंबर

ये होगी व्यवस्था: अगर किसी बच्चे के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है तो उसकी परवरिश के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। बच्चे के रहने, खाने-पीने और पढ़ने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। अब तक चार बच्चे आए प्रकाश में: जिला विकास अधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण माता और पिता दोनों को खो देने वाले चार बच्चे प्रकाश में आए हैं। इनमें से दो बच्चे क्रासिग रिपब्लिक में रहते थे। अब दोनों बच्चे अपनी बुआ के पास बरेली में रह रहे हैं। उनसे संपर्क किया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।