Move to Jagran APP

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की...

शहर भर के मंदिरों गली-मोहल्ले व सोसायटियों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 09:47 PM (IST)
Hero Image
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की...

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की...

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : शहर भर के मंदिरों, गली-मोहल्ले व सोसायटियों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने श्रीकृष्ण का जन्म होने तक व्रत रखा और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन भी किए गए। रात को काफी इंतजार के बाद डेढ बजे के बाद चंद्रदेव दिखाई दिए। जिसके बाद भक्तों ने अर्घ्य देकर व्रत खोला। कई भक्तों ने समय के हिसाब से चंद्रदेव को अर्घ्य दिया।

राजनगर एक्सटेंशन स्थित आफिसर सिटी-2 शिव शक्ति मंदिर में सोसायटी निवासियों ने कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। बच्चों से लेकर वरिष्ठजन तक कार्यक्रम में भक्तिमय दिखे। बच्चों ने राधा-माधव की वेशभूषा में नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर राकेश तिवारी, राजेश तिवारी, सुभाष पांडेय, अजीत चौधरी, विक्की त्यागी, ओंकार सिंह, लोकेश शर्मा, एसपी शर्मा, परवीन चोपड़ा, मधुरबाला आदि मौजूद रहे। लालकुआं के पास साईंधाम कालोनी में जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने कृष्ण, राधा, सुदामा का रूप धारण कर गीतों पर प्रस्तुति दी।

-----------

सोसायटी में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, आरडब्ल्यू अध्यक्ष यतेंद्र नागर, सचिव कीर्ति सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अनुपमा पाठक, रुचि गोयल, भावना पचौरी, ऋचा त्यागी, प्रियंका नागर, शिखा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।