Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वायु शुद्धिकरण के लिए 2100 स्थानों पर हुआ महायज्ञ

वि गाजियाबाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की हरनंदी महानगर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतग

By JagranEdited By: Updated: Sat, 05 Jun 2021 10:30 PM (IST)
Hero Image
वायु शुद्धिकरण के लिए 2100 स्थानों पर हुआ महायज्ञ

वि, गाजियाबाद : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की हरनंदी महानगर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत वायु शुद्धि महायज्ञ सप्ताह का आयोजन का शुभारंभ किया गया। महायज्ञ पांच जून से 11 जून तक चलेगा। इस महायज्ञ में संघ के स्वयं सेवकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों ने 2100 स्थानों पर पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए आहुतियां दीं। साथ ही जगह-जगह पौधरोपण भी किया। योजनानुसार मेरठ प्रांत के सभी 27 जिलों, महानगरों में कम-से-कम 1008 स्थानों पर वायु शुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन के माध्यम से आम लोगों को प्रमुख रूप से आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के लिए घर-घर में पौधे लगाने का संदेश दिया गया। कोरोना जैसी महामारियों से बचाव के लिए जनमानस को जागरूक करने के साथ पर्यावरण की शुद्धता पर बल दिया गया। इसी के साथ पालीथीन के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूकता व समुचित निस्तारण का संकल्प याद कराया गया। वायु शुद्धि महायज्ञ में इंदिरापुरम और खोड़ा सहित सभी नगरों में घर व मंदिरों में हजारों लोगों ने भागीदारी की। साथ ही इंदिरापुरम स्थित आदर्श कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र कैलाश मानसरोवर भवन में भी वायु शुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया गया व विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वैक्सीन लगवाने वाले बंधुओं और भगनियों को हरनंदी महानगर संघचालक प्रदीप के हाथों से तुलसी के पौधे भेंट किए गए। महायज्ञ में विशेष रूप से आयोजित हवन में कैलाश मानसरोवर भवन के आचार्य उदय ने कराए। इस अवसर पर हरनंदी महानगर प्रचारक कृष्णा, पंकज, बलराम, अजय, गणेश, प्रमोद, अंकित और विशाल आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर