दो वर्षीय बच्चे का खतना कर मतातरण कराया
जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में एक बार फिर मतातरण का मामला सामने आया है। थाना नंद
By JagranEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2022 11:26 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में एक बार फिर मतातरण का मामला सामने आया है। थाना नंदग्राम पुलिस ने आटो चालक रहमत हसन उर्फगुड्डू उर्फ सबलू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि रहमत 10 माह पूर्व दो वर्षीय बच्चे के साथ बेसहारा घूम रही नंदग्राम निवासी महिला को सहारा देने के बहाने पीलीभीत के पूरनपुर स्थित अपने घर ले गया। बच्चे का खतना करा मतातरण कराया और उसकी मा से जबरन निकाह कर लिया।
----- खुद को हिंदू बता कर पीड़िता को फंसाया नंदग्राम में रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी शादी दिसंबर 2018 में हुई थी। तीन साल पहले पति छोड़ कर चला गया, तब वह गर्भवती थीं। वह मायके में आ गई और यहीं उन्हें बेटा हुआ। करीब 10 माह पूर्व बहनों से लड़ाई के बाद मा ने उन्हें घर से निकाल दिया। मोहन नगर चौराहे पर एक आटो चालक मिला, महिला ने उससे कुछ रुपये मागे। चालक ने अपना नाम गुड्डू बताया और उसके पूछने पर पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्हें सहारा देने का आश्वासन दे एक सप्ताह अपनी बहन के घर रखा और एक सप्ताह बाद पूरनपुर ले गया। यहा उसके मुसलमान होने का पता चला।
----- जबरन निकाह किया पूरनपुर में आरोपित व उसके स्वजन ने पीड़िता पर निकाह का दबाव बनाया। इन्कार करने पर बेटे को दो दिन तक बंधक बनाकर उसका खतना करा दिया, जिसके बाद उनसे जबरन निकाह किया। उन्हें छोड़कर वह गाजियाबाद लौट आया। दो माह पूर्व वह बेटे के साथ लौटीं तो झडापुर में किराये के मकान में उनके साथ रहने लगा। खर्चा ना मिलने के कारण पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन से संपर्क किया और नंदग्राम में ही किराये पर रहने लगीं।
----- बच्चे का अपहरण किया नंदग्राम में भी उसने उनके बच्चे का अपहरण का प्रयास किया और बीते दिनों ईद पर कपड़े दिलाने के बहाने उन्हें ले जाकर लोनी में मारपीट कर छोड़ दिया। उनके बच्चे को अगवा कर ले गया, जिसे बाद में वह अपने साथ ले आईं। आरोपित ने रविवार को मोहन नगर चौराहे पर रोककर उनसे मारपीट व छेड़छाड़ की। घटनास्थल पर पहुंची थाना साहिबाबाद पुलिस ने आरोपित व उसके साथियों को गिरफ्तार कर उनका शाति भंग की धारा में चालान किया था। ----- हिंदू युवा वाहिनी ने मामले को उठाया इस घटना के बाद पीड़िता के बहनोई ने हिंदू युवा वाहिनी से संपर्क किया।? हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा रविवार को इस मामले में पीड़िता के पास पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पीड़िता ने थाना नंदग्राम में शिकायत दी। ---- रहमत हसन के खिलाफ मारपीट, अंग भंग करने और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। - आलोक दुबे, सीओ सिहानी गेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।