Ghaziabad Dengue Cases: गाजियाबाद में डेंगू का कहर! तीन बच्चों समेत 11 नए केस मिले, संख्या 202 पर पहुंची
गाजियाबाद में डेंगू के केस बढ़ने के साथ ही प्राइवेट पैथोलॉजी लैब मरीज का विवरण छिपा रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया जिले में संचालित ऐसी 100 पैथोलॉजी लैब के संचालकों को नोटिस भेज कर चेतावनी दी है कि पुष्ट डेंगू मरीजों का नाम पता मोबाइल नंबर और ली गई शुल्क का पूरा विवरण पोर्टल पर दर्ज नहीं किया तो संबंधित लैब का पंजीकरण निरस्त होगा।
By Madan PanchalEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 24 Aug 2023 10:09 AM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वर्षा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू प्रभावित अति संवदेनशील इलाकों में निगरानी तेज कर दी है।
बुधवार को 145 लोगों की जांच करने पर तीन बच्चों समेत डेंगू के 11 नए केस मिले हैं। इनमें साहिबाबाद के दो, लोनी के तीन और विजयनगर के दो केस शामिल हैं। पुलिस के एक जवान की हालत बिगड़ गई है।अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिला एमएमजी अस्पताल के डेंगू वार्ड में चार और संयुक्त अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज भर्ती हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि अब तक डेंगू के कुल 202 केस मिल चुके हैं।
मलेरिया के 13 और स्क्रब टायफस के 14 केस मिल चुके हैं। 60 टीमों ने 59 क्षेत्रों के 1901 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 24 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। तीन लोगों को नोटिस दिया गया है। 71 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया
डेंगू के मरीजों का विवरण
तिथि मरीजएक अगस्त 5दो अगस्त 2तीन अगस्त 3चार अगस्त 5पांच अगस्त 6छह अगस्त 3सात अगस्त 5आठ अगस्त 6नौ अगस्त 410 अगस्त 811 अगस्त 9
12 अगस्त 913 अगस्त 914 अगस्त 1015 अगस्त 1116 अगस्त 1117 अगस्त 1018 अगस्त 1019 अगस्त 920 अगस्त 1121 अगस्त 922 अगस्त 1223 अगस्त 11
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।