Dengue Cases In Ghaziabad: गाजियाबाद में डेंगू का कहर! तीन बच्चों समेत 13 नए केस मिले; संख्या 339 पर पहुंची
Dengue Cases In Ghaziabad गाजियाबाद में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 75 मरीजों की जांच करने पर तीन बच्चों समेत डेंगू के 13 नए केस मिले हैं। इस दौरान 29 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। तीन लोगों को नोटिस दिया गया है। 48 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है।
By Madan PanchalEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 05 Sep 2023 07:51 AM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को 75 मरीजों की जांच करने पर तीन बच्चों समेत डेंगू के 13 नए केस मिले हैं।
इनमें सर्वोदयनगर,जिंदल मार्केट साहिबाबाद, चौधरी मोड, पटेलनगर, बहरामपुर, शास्त्रीनगर, सुदामापुरी, सराय नजर अली, शहीदनगर और मोहननगर में नए केस मिले हैं।जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि 20 जुलाई से अब तक डेंगू के कुल 339 केस मिल चुके हैं। मलेरिया के 17 और स्क्रब टायफस के 14 केस मिल चुके हैं। 54 टीमों ने 59 क्षेत्रों के 2105 घरों का सर्वे किया।
29 घरों में मिला डेंगू मच्छर का लार्वा
इस दौरान 29 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। तीन लोगों को नोटिस दिया गया है।48 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है। पांच क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डेंगू के मरीजों का विवरण
तिथि मरीज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- एक सितंबर 11
- दो सितंबर 11
- तीन सितंबर 10
- चार सितंबर 13