Ghaziabad News: मोबाइल पर गेम खेल रही थी किशोरी, फिर हुआ कुछ ऐसा...हो गई मौत
Ghaziabad News गाजियाबाद के विजयनगर स्थित चांदमारी कालोनी में रहने वाले राजेश की 17 वर्षीय बेटी बबीता मोबाइल पर गेम खेल रही थी। इस दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया। बेहोशी की हालत में बबीता को उसके भाई सचिन ने जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
By Madan PanchalEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Fri, 20 Oct 2023 07:26 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विजयनगर स्थित चांदमारी कालोनी में रहने वाले राजेश की 17 वर्षीय बेटी बबीता की शुक्रवार सुबह को हार्ट अटैक से मौत हो गई है । वह मोबाइल पर गेम खेल रही थी। बेहोशी की हालत में बबीता को उसके भाई सचिन ने जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
हार्ट अटैक को लेकर डॉक्टर ने कही ये बात
सीएमएस डा. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अंतिम संस्कार के लिए हरदोई (घर) ले गए। राजेश मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं। इमरजेंसी में सबसे पहले बबीता की जांच करने वाले डॉ. आलोक ने बताया की इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक आने का कारण खराब दिनचर्या और खानपान है।
चिकित्सक के पूछताछ में पता चला की किशोरी तला भुना अधिक खाती थी और शारीरिक मेहनत नहीं करती थी। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने पर तनाव में रहती थी। पहले से कोई बीमारी नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पता चला है कि बदलती दिन चर्या और खानपान का ही असर है कि हंसते-खेलते, टहलते, जिम करते और नाचते-गाते युवाओं के दिल की धड़कन थम रही है।
प्रतिदिन ओपीडी में सीने में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचने वाले मरीजों में 35 प्रतिशत युवा शामिल हैं। विगत चार माह में 16 से अधिक युवाओं की हृदय गति रूकने से मौत हुई है। डा.आलोक का कहना है कि युवा वर्ग दिल को लेकर गंभीर नहीं रहते हैं। धूम्रपान, शराब का सेवन और योग न करना इसका सबसे बड़ा कारण है।
यह भी पढे़ं- गाजियाबाद में पिता ने शर्मसार किया रिश्ता, सगी बेटी का दो महीने से कर रहा था रेप; पुलिस ने आरोपी को दबोचा
सीने में दर्द को भी अधिकांश युवा गेस्टिक समस्या बताकर नजरअंदाज कर देते हैं। संयुक्त अस्पताल के हृदयरोग विशेषज्ञ डा. सुनील कात्याल की सलाह है कि दिल को जानना बहुत जरूरी है। दिल को ठीक रखने के लिए प्रतिदिन टहलना और संतुलित आहार का सेवन करना जरूरी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।हृदय गति रुकने से हुईं मौतों का विवरण
- 5 जुलाई राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले निमित्त जैन के 26 वर्षीय पुत्र अक्षित जैन को हार्ट अटैक आ गया। संयुक्त अस्पताल तक खुद स्कूटी चलाकर गया। थोड़ी देर बाद मौत हो गई।
- 16 सितंबर को खोड़ा थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार इलाके के वार्ड-26 में रहने वाला वाले युवक सिद्धार्थ पुत्र विनय सिंह जिम गया था।सुबह करीब 12 बजे जिम में ट्रेडमिल पर चलते समय उसे हार्ट अटैक आ गया।वह वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई।
- 6 जुलाई 26 वर्षीय कपिल देव यादव की जिम करते समय हृदय गति रूकने से मौत हो गई।
- 23 सितंबर को संतोष हास्पिटल के सामने 40 वर्षीय राजाराम की हृदय गति रूकने से मौत हो गई।
- 15 अगस्त को चिरंजीव विहार निवासी 42 वर्षीय अभिषेक त्यागी को रात में हार्ट अटैक हुआ। सुबह को उपचार के दौरान मौत हो गई। अभिषेक को पहले से कोई बीमारी नहीं थी।
- 19 अगस्त को विजयनगर के रहने वाले सुनील पांचाल को हार्ट अटैक हुआ और रात को मौत हो गई।
- 8 मार्च को मोदीनगर में डीजे पर डांस करते समय युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
- 30 दिसंबर 2022 को लालकुआं चौकी प्रभारी छत्रपाल सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई
- 29 दिसंबर 2022 को उप निरीक्षक रामबीर सिंह की हार्ट अटैक से मौत हाे गई।