Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खूंखार आवारा कुत्तों के आतंक से गाजियाबाद के लोग खौफजदा, एक दिन में 33 मासूमों समेत 223 लोगों को काटा

Ghaziabad Dog Attack शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कुत्ते खूंखार हो रहे है। रोज लोगों को काट रहे हैं। एक ही दिन में जिले में 33 बच्चों समेत 223 लोगों को कुत्तों ने काटा है। सबसे अधिक शहरी क्षेत्र में 113 लोगों ने कुत्तों के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है। इनमें चार लोगों के पैरों पर कुत्तों ने घाव भी कर दिए गए ।

By Madan PanchalEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 16 Sep 2023 06:25 PM (IST)
Hero Image
एक ही दिन में जिले में 33 बच्चों समेत 223 लोगों को कुत्तों ने काटा है। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। Ghaziabad Dog Attack: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कुत्ते खूंखार हो रहे है। रोज लोगों को काट रहे हैं। एक ही दिन में जिले में 33 बच्चों समेत 223 लोगों को कुत्तों ने काटा है। सबसे अधिक शहरी क्षेत्र में 113 लोगों ने कुत्तों के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है। इनमें चार लोगों के पैरों पर कुत्तों ने घाव भी कर दिए गए ।

रजापुर के रहने वाले आठ वर्षीय देवांश को साईकिल चलाते वक्त आवारा कुत्तों ने पीछा करके वार किया तो देवांश गिर गया। उसके दाहिने हाथ की अंगुली को कुत्ता चबा गया। देवांश के पिता अमित ने बताया कि आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। घायल देवांश को संयुक्त अस्पताल में एआरवी लगवाई गई है।

इसके अलावा घूकना की रहने वाली 27 वर्षीय नीतू को आवारा कुत्तें ने दोनों पैरों में काटकर घायल कर दिया। संयुक्त अस्पताल में दो दिन के लिए एंटी रेबीज वैक्सीन बची हैं। पता चला है कि जनपद में एआरवी खत्म होने वाली है। लखनऊ से 5000 हजार वायल की मांग की गई है। पूरे जिले में कुल 559 लोगों ने एआरवी लगवाई है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में आवारा कुत्ते का आतंक, कक्षा 9 के छात्र का मुंह नोंचा; दोनों होठ का मांस निकाला

कहां कितने लोगों ने लगवाई रेबीज की वैक्सीन ?

अस्पताल  नए  पुराने
जिला एमएमजी अस्पताल  83   86
संयुक्त अस्पताल  30  81
सीएचसी डासना  19   34
सीएचसी मुरादनगर  28  42
सीएचसी मोदीनगर  29  31
सीएचसी लोनी   21   39
सीएचसी भोजपुर  13  23

रिपोर्ट इनपुट- मदन पांचाल

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, लोगों ने जनप्रतिनिधियों पर खड़े किए सवाल

यह भी पढ़ें- कुत्तों का आतंक! गाजियाबाद में तैयार होगा दूसरा ABC सेंटर, लोगों को जल्द मिलेगी आवारा कुत्तों से राहत

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर