Move to Jagran APP

गाजियाबाद के 35 हजार परिवारों की होगी बल्ले-बल्ले, अब घर बैठे खुद ही बना सकेंगे गोल्डन कार्ड

Ayushman Bharat Scheme शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि जिस परिवार में छह अथवा इससे अधिक सदस्य हैं उस परिवार को इस योजना से जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए 7 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच गाजियाबाद में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

By Madan PanchalEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 10 Sep 2023 01:56 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार होने जा रहा है।
गाजियाबाद, मदन पांचाल। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का विस्तार होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 49 लाख परिवार इस योजना से जोड़े जाएंगे। इसकी तैयारी तेज कर दी गई है।

परिवारों का डाटा जुटा लिया गया है। इसके साथ ही करीब तीन करोड़ लोगों के गोल्डन कार्ड बन जाएंगे। खास बात यह है कि 13 से 17 सितंबर के बीच योजना का पोर्टल बदलने की भी तैयारी है।

लाभार्थी खुद ही घर बैठे गोल्डन कार्ड बना सकेंगे। विस्तार से गाजियाबाद के 35 हजार परिवारों के करीब दो लाख लोगों के कार्ड बन जाएंगे। शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि जिस परिवार में छह अथवा इससे अधिक सदस्य हैं, उस परिवार को इस योजना से जोड़ने की तैयारी है।

7 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच चलेगा विशेष अभियान

सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद बताया कि संयुक्त परिवारों को इस योजना से जोड़ने की सरकार की मंशा है। फिलहाल आय का कोई निर्धारण नहीं किया गया है। 17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच विशेष अभियान चलाकर नए परिवारों के सभी सदस्यों के कार्ड बनाए जाएंगे।

Modi Govt 9 Years Success: पीएम मोदी की वो 9 योजनाएं, जिन्होंने बदली देश की सामाजिक और आर्थिक तस्वीर

Lucknow News: ड‍िप्‍टी CM ब्रजेश पाठक बोले- सभी नागरिकों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाने में लाएं तेजी

गोल्डन कार्ड से होता है 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

गोल्डन कार्ड बनने के साथ ही पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा हो जाता है। इस कार्ड को दिखाकर पांच लाख तक का उपचार संभव है। जिले के चार सरकारी एवं 62 प्राइवेट अस्पतालों में कार्ड धारक का निश्शुल्क उपचार होता है।

विगत पांच साल में 23,737 में से 22,187 ने प्राइवेट और 1550 ने सरकारी अस्पतालों में उपचार कराया है। 72 अस्पतालों में निश्शुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं। जन सुविधा केंद्र पर कार्ड बनवाने के लिए तीस रुपये शुल्क देय है।

जिले में आयुष्मान योजना का विवरण

  • कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या-1,66,124
  • कुल लाभार्थियों की संख्या- 7,74,998
  • अब तक बनाए गए गोल्डन कार्ड- 2,43,123
  • परिवारों में एक सदस्य का बना गोल्डन कार्ड- 87,180
  • अवशेष लाभार्थियों की संख्या- 51000
  • पांच साल में केवल 33.16 प्रतिशत लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।
  • 47.52 प्रतिशत परिवार के एक भी सदस्य का कार्ड नहीं बना है।
  • 87180 परिवारों में कम से कम एक गोल्डन कार्ड बन गया है
  • जुलाई माह में 10101 लोगों के कार्ड बनाए गए
  • अगस्त माह में 22321 लोगों के कार्ड बनाए गए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।