Move to Jagran APP

Delhi Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, हरिद्वार से गाजियाबाद लौट रहे 5 लोगों की मौत

Delhi Meerut Expressway एक मासूम समेत कुल 5 लोगोंं की इस सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार इंदिरापुरम में मकनपुर का रहने वाला है।

By Jp YadavEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 10:45 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, हरिद्वार से गाजियाबाद लौट रहे 5 लोगों की मौत
नई दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 1 मासूम समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई। थाना मसूरी क्षेत्र के मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर रात कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार (उत्तराखंड) से मुंडन कराकर गाजियाबाद लौट रहे परिवार की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में 1 मासूम समेत कुल 5 लोगोंं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं, जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार इंदिरापुरम में मकनपुर का रहने वाला है।  कहा जा रहा है कि इलाज के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ा है। हादसा गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में हुआ। जिस ट्रक से यह हादसा हुआ, उसे पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया है।

हरिद्वार से मुंडन समारोह से लौट रहे थे गाजियाबाद

गाजियाबाद के मकनपुर का रहने वाला परिवार मासूम का मुंडन करवाने हरिद्वार गया था। वापसी में यह सड़क हादसा हुआ। अल्टो कार में दो परिवार के कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें यह मासूम भी शामिल था, जिसने हादसे में अपनी जान गंवा दी। बताया जा रहा है कि जिस मासूम की मौत हुई है, उसके माता-पिता बुरी तरह घायल हैं, जिनकी अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि हादसा इतना भीषण था कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

 इनकी हुई मौत

  • आशीष (33)
  • शिल्पी (30)
  • देव सिन्हा (01)
  • सोनू (35)
  • परी उर्फ काव्या (11) 
2 लोग हुए घायल

निधि (28)

शिवि (4)

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।