प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर हड़पे 59 लाख, रिटायर्ड सूबेदार मेजर समेत दो के खिलाफ केस दर्ज
गुजरात के धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर विजयनगर गाजियाबाद के दो लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी हुई है। एक पीड़ित से 59 लाख रुपये की ठगी की गई है। शिकायत पर पुलिस ने एक सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के अधिकारियों ने निवेश के नाम पर लोगों से पैसे लिए थे।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad Fraud News: गुजरात में धोलेरा सिटी को प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर निवेश के बदले मुनाफे का लालच देकर विजयनगर के दो लोगों से धोखाधड़ी की गई है। इनमें से एक से 59 लाख रुपये से धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में शिकायत पर एक सेवानिवृत सूबेदार मेजर समेत दो लोगों के खिलाफ विजयनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
शिकायतकर्ता भाऊराव देवरस कालोनी के ज्ञानेश राजा ने बताया कि 2022 में एक परिचित के माध्यम से उन्हें धोलेरा सिटी के बारे में जानकारी हुई है। वहां नेक्सा एवरग्रीन कंपनी द्वारा 1800 बीघा जमीन खरीदने और उस पर प्रोजेक्ट को शुरू करने की बात कही गई।
कुछ माह बाद कपंनी का ऐप बंद
इस दौरान कंपनी की तरफ से होटल मे कार्यक्रम कराए गए और निवेश के बाद कमाई का झांसा दिया गया। उनको विश्वास में लेकर 59.43 लाख रुपये का निवेश कराया गया। इसके कुछ माह बाद कपंनी का एप बंद कर दिया गया। फोन करने पर कंपनी के अधिकारी जवाब भी नहीं देते हैं।फाइल फोटो
निवेश के बहाने 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी
आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा उनके रुपये हड़प लिए गए हैं। प्रताप विहार के सकल देव सिंह ने भी धोलेरा सिटी में निवेश के बहाने 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के एमडी राजस्थान के के सीकर में रहने वाले रणवीर विजारणिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।