Move to Jagran APP

Ghaziabad Fire: लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू

गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। दमकल को आग की सूचना मिलने पर दो फायर टेंडर पहुंचे। एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव का कहना है कि सुबह चार करीब साढ़े चार बजे आग लगी थी। दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि लकड़ी का गोदाम रंजन शर्मा का है।

By vinit Edited By: Sonu SumanUpdated: Fri, 12 Jan 2024 08:03 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। दमकल को आग की सूचना मिलने पर दो फायर टेंडर पहुंचे। एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव का कहना है कि सुबह चार करीब साढ़े चार बजे आग लगी थी। दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि लकड़ी का गोदाम रंजन शर्मा का है। इसी गोदाम के बगल में पिन्नी का गोदाम है। एफएसओ का कहना है कि आग लगने के समय गोदाम के अंदर कोई नहीं था। आग लगता देख दमकल को फोन किया गया था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट लग रहा है।

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: वसुंधरा में विश्वास न्यूज के सेमिनार में प्रतिभागियों ने सीखे फैक्ट चेकिंग के गुर

इसी हफ्ते हुई थी एक और आगजनी की घटना

इससे पहले, मंगलवार तड़के कृष्णा जूस कार्नर 80 फुटा रोड शालीमार गार्डन में खाली मैदान में कबाड़ में आग लगी थी। इसकी सूचना मिलते ही फायर स्टेशन साहिबाबाद से दो फायर टैंकर मौके पर पहुंचे। आग की लपटें उठ रही थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद के इस मशहूर होटल में चल रहा था गंदा काम, पुलिस पहुंची तो कमरे में आपत्तिजनक हाल में मिले युवक व महिलाएं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।