Ghaziabad Fire News: पुराने कपड़ों के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने दो घंटे में पाया काबू
सीएफओ राहुल पाल के मुताबिक कोतवाली फायर स्टेशन पर रात करीब सवा 11 बजे शाही एन्क्लेव सिटी फारेस्ट के सामने पुराने कपड़ों के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कपड़े होने की वजह से आग तेजी से फैली। दमकल ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सिटी फारेस्ट के पास पुराने कपड़ों के गोदाम में सोमवार देर रात आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल ने दो घंटे में आग पर काबू पाया।
सीएफओ राहुल पाल के मुताबिक कोतवाली फायर स्टेशन पर रात करीब सवा 11 बजे शाही एन्क्लेव सिटी फारेस्ट के सामने पुराने कपड़ों के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी।सूचना पर चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कपड़े होने की वजह से आग तेजी से फैली। दमकल ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जीडीए कार्यालय से जनरेटर की बैट्री चोरी
उधर, जीडीए कार्यालय परिसर से जनरेटर की दो बैट्री संदिग्ध परिस्थिति में चोरी का मामला सामने आया है। जीडीए के सहायक अभियंता विद्युत रुद्रेश कुमार ने सिहानी गेट थाने में केस दर्ज कराया है।
सहायक अभियंता के मुताबिक जनरेटर कक्ष में लगे जनरेटरों की 12 वोल्ट की दो बैट्री चोरी हुई हैं। इनकी कीमत करीब 40 हजार रुपये है। अज्ञात व्यक्ति ने दीवार में लगे लोहे के गेट के ताले तोड़कर जनरेटर में लगे गेट को खोलकर बैट्री चोरी की गई हैं। सोमवार सुबह आपरेटर सुभाष पुंडीर जनरेटर स्टार्ट करने गए तब चोरी का पता चला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।