Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं होने दूंगा', शादी से 10 दिन पहले दी धमकी; दुल्हन बनने से पहले दहशत में युवती

Ghaziabad News शादी से मात्र 10 दिन पहले युवती को जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपित युवक ने धमकी दी कि अगर किसी और से शादी की तो जान से मार दूंगा। आरोपित की धमकी से पीड़ित युवती दहशत में है। उधर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 05 Jul 2024 12:25 PM (IST)
Hero Image
शादी से 10 दिन पहले युवती को जान से मारने की धमकी दी। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। क्राासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में युवती को शादी से 10 दिन पहले पूर्व दोस्त ने जान से मारने की धमकी दी है। युवती का कहना है कि लगातार दो दिन तक आरोपित ने फोन कर धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सौरव शर्मा नाम के युवक से हुई थी मुलाकात

क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र निवासी युवती की चार वर्ष पूर्व बुलंदशहर के रनायत गांव निवासी सौरव शर्मा से मुलाकात हुई थी। कुछ ही दिन में मुलाकात दोस्ती में बदल गई। दोनों की इंटरनेट मीडिया के जरिए बातचीत भी होने लगी। इसी बीच युवती को पता चला कि युवक शराब पीता है तो उसने बात करना बंद कर दिया।

रास्ते में रोका और जबरन बात करने का किया प्रयास

इसके बाद युवक ने मनाने का प्रयास किया, लेकिन युवती नहीं मानी। बाद में आरोपित ने परेशान करना शुरू कर दिया। युवती को रास्ते में रोकना और जबरन बात करने का प्रयास करने लगा। युवती ने विरोध किया तो एक दिन मारपीट भी कर दी। तीन माह से दोनों के बीच बातचीत एकदम बंद हो गई।

यह भी पढ़ें- 'तुमको जो करना है कर लो', बिना हेलमेट के बाइक चला रहे दारोगा ने काटा दूसरी बाइक का चालान; फिर आगे...

11 जुलाई को तय हुई शादी

वहीं, इस बीच स्वजन ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी। शादी का दिन 11 जुलाई तय हो गया। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे एक जुलाई और दो जुलाई को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। शादी होने पर लड़के पक्ष को भी जान से मारने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें- New Criminal Laws: 'नए कानून लोगों के जीवन को आसान बनाएंगे', केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- न्याय प्रक्रिया में आएगी तेजी

पीड़िता की शिकायत पर क्रासिंग रिपब्लिक थाने में आरोपित पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें