Murder in Ghaziabad: चाकू से सीने पर किए वार, युवक की चंद घंटों में टूट गईं सांसें; ये है वारदात की वजह
Ghaziabad Murder Case गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में गाली देने का विरोध पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस शुक्रवार सुबह हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में बृस्पतिवार रात गाली देने से मना करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि आज सुबह आरोपित को पकड़ लिया गया है।
मेरठ रोड स्थित भट्टा नंबर पांच निवासी महेश कुमार मोरटा स्थित ट्रांसपोर्टर के यहां गाड़ी चलाता था। महेश के छोटे भाई रमेश के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे वह अपने भाई के साथ घर के पास बैठे हुए आग पर हाथ सेंक रहे थे। वहां पड़ोस के दो युवक भी आकर बैठ गए।
गाली देने को लेकर दोनों के बीच हुई थी कहासुनी
बताया कि इसी बीच पड़ोस में रहने वाला रूपेश महतो भी पास में खड़े होकर गाली देने लगा। उनके भाई ने गाली देने से मना किया, लेकिन आरोपी नहीं माना। इसी बात पर दोनों में नोंकझोंक हुई।वारदात के फरार हो गया था आरोपी
इसके बाद आरोपी ने चाकू निकालकर महेश के सीने पर दो बार वार कर दिए और फरार हो गया। रमेश के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल अपने भाई को लेकर वह जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने उसे कुछ ही देर में मृत घोषित कर दिया।
अभी अपडेट की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।