Move to Jagran APP

दर्दनाक: घायल बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में जिंदा जला युवक, तड़पते हुए टूट गई सांसें; सामने आई बड़ी लापरवाही

Ghaziabad News गाजियाबाद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। एक घायल बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में युवक जिंदा जल गया। इसके बाद युवक की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। वहीं इस मामले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानिए आखिर कैसे घायल बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में मो. कैफ को अपनी जान गंवानी पड़ी ।

By tripathi aditya Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 20 Sep 2024 09:56 AM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर एक बीमार बुजर्ग को बचाने गए युवक की लटकते बिजली के तार की चपेट में आकर मौत हो गई। इस मामले में मसूरी पावर हाउस के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आरोप है कि तार लटकने और उसमें करंट आने की सूचना पूर्व में की गई थी, इसके बावजूद पावर हाउस के कर्मचारियों ने तार को ठीक करने का काम नहीं किया है।

नाहल गांव के जुल्फिकार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह 10:50 बजे उनका बेटा मो. कैफ अपने तहेरे भाई राशिद के साथ बाइक से काम पर जा रहा था। जब दोनों मसूरी रेलवे लाइन अंडरपास के पास पहुंंचे तो गंगनहर पटरी के पास बुजुर्ग चांद मोहम्मद को जख्मी हालत में देखा।

पुलिस ने शव को पास्टमार्टम के लिए भेजा

इसके बाद मो. कैफ उसे बचाने के लिए गया तो वहां पर लटक रहा बिजली का तार उसके गले में फंस गया। करंट लगने से वह नीचे गिर गया और देखते ही देखते उसकी मौके पर ही मृत्यु हाे गई। राशिद ने मामले की सूचना 112 नंबर पर फोन कर दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, आसपास के लोगों ने राशिद को बताया कि बिजली का तार लटका होने की शिकायत उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से की थी, लेकिन उन्होंने समय रहते तार को ठीक नहीं किया। मसूरी पावर हाउस के अज्ञात कर्मचारियों की लापरवाही से मो. कैफ की करंट की चपेट में आकर जान चली गई।

काम नहीं कर रहे थे ब्रेकर

पावर स्टेशन पर लाइन के ब्रेकर भी खराब थे। विशेषज्ञों के अनुसार यदि ब्रेकर ठीक होते तो युवक के लाइन से टच होने के साथ ही सप्लाई ट्रिप हो जाती। लाइन के ब्रेकर खराब होने के कारण ही युवक तार की चपेट में आकर तड़पता रहा और सप्लाई ट्रिप नहीं हुई। राहगीरों ने पावर स्टेशन पर फोन किया, उसके बाद सप्लाई ट्रिप हो सकी। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर जल्द ही आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे 

लटकी विद्युत लाइनों की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो चुकी है। डहरा कुटी पर नीची लाइन की चपेट में आकर कांवड़ लेने जा रहे दो भाइयों की झुलसकर मौत हो गई थी। मकान पर कार्य कर रहे कारीगर की एलएन रोड पर विद्युत लाइन की चपेट में आकर झुलसकर मौत हो गई। मसूरी क्षेत्र में पिछले दिनों मंदिर पर ध्वज लगा रहे युवक की लटक रहे तार की चपेट में आकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- नोएडा के JP अस्पताल में सुरक्षा गार्ड और महिला को लात-घूंसों से पीटने वाले दो आरोपित गिरफ्तार; वायरल हुआ था VIDEO

नहर के ऊपर से लाइन पार करने के लिए लगाए गए सक्शन पोल का यह तार था। डिस्क के टूट जाने के कारण तार आज ही नीचे आ गया था। पहले से तार के नीचे लटके होने की जानकारी किसी ने नही दी थी। इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। जो भी दोषी होगा, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - अवनीश कुमार जैन, अधीक्षण अभियंता

यह भी पढ़ें- रोहतक में गैंगवार: ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या, राहुल बाबा गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी; दहशत का माहौल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।