गुरुग्राम में वारदात… गाजियाबाद में आत्महत्या, मेट्रो स्टेशन पर जान देने वाले युवक की हैरान करने वाली दास्तां
Ghaziabad News गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन से कूदकर एक युवक ने जान दे दी। इसके पहले आरोपी ने गुरुग्राम में अपनी पत्नी की ब्लेड से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी पति वहां से फरार होकर गाजियाबाद आ गया था। दोनों जिलों की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन से कूदकर एक युवक ने जान दे दी। इसके पहले आरोपी ने गुरुग्राम में अपनी पत्नी की ब्लेड से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी पति वहां से फरार होकर गाजियाबाद आ गया था। दोनों जिलों की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, जिले के डीएलएफ फेस तीन थाना क्षेत्र में ब्लेड से वारकर महिला की हत्या की गई। आरोपी पति पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया कि महिला आगरा की रहने वाली है। वह अपने परिवार के साथ छह महीने पहले ही डीएलएफ फेस तीन के एस ब्लॉक में रहने आई थी।
महिला के शरीर पर ब्लेड के निशान
महिला के शरीर पर ब्लेड से काटने के निशान पाए गए। उसके मोबाइल फोन को टॉयलेट सीट में डाल दिया गया है। महिला की पहचान 23 वर्षीय लक्ष्मी के रूप में हुई है। थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फरार चल रहे पति ने भी गाजियाबाद के कौशांबी में आत्महत्या कर ली।पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। उसका पति, जिस पर उसकी हत्या करने का संदेह है, वह फरार है। अधिकारी ने बताया कि जब दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि महिला खून से लथपथ थी और उसका बच्चा उसके शव के पास बैठा रो रहा था। हत्या के पीछे का कारण जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा।
गाजियाबाद में की आत्महत्या
आरोपी पति गौरव ने गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के कौशांबी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से सोमवार सुबह करीब 11 बजे नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। आरोपी भी आगरा का रहने वाला था।सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।