जज के खिलाफ भड़का गुस्सा, पुलिस अफसरों पर एक्शन की मांग; वकीलों ने कचहरी का मुख्य मार्ग किया बंद
Ghaziabad News गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज किए जाने के मामले में दूसरे दिन भी कचहरी में धरना प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को वकीलों ने कचहरी का मुख्य मार्ग बंद कर दिया है। वकील जिला जज को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। साथ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन की मांग की गई है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या था?
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी है। वकीलों ने आज यानी मंगलवार को कचहरी के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया है। इससे कचहरी की तरफ आने वाले वादकारियों को घूमकर आना पड़ रहा है।
वहीं, जिला जज अनिल कुमार को निलंबित करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बार एसोसिएशन गाजियाबाद और जिला बार एसोसिएशन दोनों का धरना चल रहा है। अधिवक्ता जिला जज पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। उधर, बिजनौर में नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कचहरी जाकर वकीलों को समर्थन दिया।
(वकीलों ने कचहरी का मुख्य मार्ग बंद कर दिया है। जागरण फोटो)बताया गया कि आज बार एसोसिएशन ने बार सभागार के बाहर धरना देने की बजाय कचहरी के मुख्य मार्ग पर धरना शुरू किया है। वकील आज भी किसी कोर्ट में अपने मामलों में पेश नहीं हो रहे हैं।
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे वकील
जिला जज कोर्ट रूम में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकील अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। वकीलों ने जिला जज को निलंबित करने की मांग की है। लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई व तत्काल गैर जिला ट्रांसफर की मांग की है। वकीलों ने सुबह कोर्ट परिसर के गेटों पर ताला डालकर बंद कर दिया।
(वकीलों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। जागरण फोटो)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।