गाजियाबाद में ऑनलाइन सट्टे में हारने के बाद युवक बना बाइक चोर, गिरफ्तारी पर छह बाइक बरामद, साथी हुए फरार
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की छह बाइक बरामद की हैं। आरोपी ऑनलाइन सट्टेबाजी में कर्ज चुकाने के लिए बाइक चोरी करता था। पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है। सरकार ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है लेकिन ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देगी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। क्राॅसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर छह बाइक बरामद की हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपित पूर्व में बाइक टैक्सी चलाता था। ऑनलाइन सट्टे में रकम गंवाने के बाद आरोपित दो बदमाशों के साथ मिलकर दोपहिया चोरी करने लगा। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।
पांच अन्य बाइक भी बरामद
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल के मुताबिक क्रासिंग रिपब्लिक थाना पुलिस रिछपाल गढ़ी में शुक्रवार की देर शाम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध युवक से बाइक के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम खोड़ा निवासी नरेंद्र कुमार मांझी बताया। उसकी निशानदेही पर चोरी की पांच अन्य बाइक भी बरामद की गई हैं।
आरोपित ने बताया कि आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगाने में उसने लाखों रुपये बर्बाद कर दिए। पहले वह रैपिडो बाइक चलाता था। कर्ज होने पर वह अपने साथियों आकाश और अशोक के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी कर सस्ती दरों पर लोगों को बेचने लगा। पुलिस का कहना है कि उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार का 'प्रहार'
ऑनलाइन गेमिंग एप्प ने बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बनाया है। हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स व आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार का उद्देश्य समाज को बर्बाद होने से बचाना और आत्महत्याओं को रोकना है, न कि राजस्व की चिंता करना। इस प्रकार के ऑनलाइन गेम ड्रग्स के नशे की तरह हैं। ऑनलाइन मनी गेमिंग एक गंभीर सामाजिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन गई है, जिसका समाज पर नकारात्मक प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग के दो तिहाई हिस्से में ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग शामिल हैं। इन्हें सरकार प्रोत्साहित करेगी, क्योंकि इस प्रकार की गेमिंग से दिमाग का विकास होता है और बच्चों में नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है। इनको कानूनी मान्यता मिलेगी और इन्हें बढ़ावा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।