Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कांवड़ यात्रा के बाद साहिबाबाद से चलेंगी गाजियाबाद डिपो की बसें, यात्रियों को चुकाना होगा ज्यादा किराया

गाजियाबाद डिपो की करीब 59 बसें हैं। डिपो से रोजाना करीब नौ से 10 हजार यात्री सफर करते हैं। किराया बढ़ने से इन यात्रियों की जेब पर भार पड़ेगा। साहिबाबाद तक पहुंचने के लिए आटो व रिक्शा को किराया चुकाना पड़ेगा। इससे वह रोडवेज बसों से सफर करने के बजाय वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे। इससे रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों में कमी आ सकती है।

By Rahul Kumar Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 25 Jul 2024 01:03 PM (IST)
Hero Image
साहिबाबाद डिपो से बसों को चलाने की मिली अनुमति। फोटो- जागरण

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कांवड़ यात्रा पूरी होने के बाद गाजियाबाद डिपो की बसों का संचालन साहिबाबाद डिपो से होगा। परिवहन निगम के अधिकारियों ने मुख्यालय से अनुमति ले ली है।

वहीं, यात्रियों को करीब 15 रुपये अधिक किराया चुकाना होगा। गाजियाबाद डिपो का निर्माण 61 करोड़ के बजट से पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड के अंतर्गत हवाई अड्डे की तर्ज पर होना है।

यहां की बसों के संचालन के लिए परिवहन निगम द्वारा बीते माह सिद्धार्थ विहार में नगर निगम की 11500 वर्ग मीटर व साहिबाबाद डिपो पर जगह चिह्नित की थी। साहिबाबाद डिपो से बसों का संचालन करने के लिए अनुमति मिल गई है।

करीब 12 किलोमीटर है दूरी

गाजियाबाद डिपो से इसकी दूरी करीब 12 किलोमीटर है। यहां से बसों का संचालन होने पर हर यात्री पर करीब 15.60 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ता। यह भार रोजाना करीब 10 हजार यात्रियों को झेलना पड़ेगा।

साहिबाबाद डिपो से बसों का संचालन करने का हो रहा विरोध

अनुबंधित बस संचालक साहिबाबाद से बसों को चलाने का भी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि वहां से यात्री नहीं मिलेंगे। यहां की बसों का संचालन मोहननगर से होना चाहिए। यहां से यात्रियों के मिलने की संभावना अधिक रहेगा।

कांवड़ के बाद गाजियाबाद डिपो की बसों का संचालन साहिबाबाद डिपो से किया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय से अनुमति ले ली गई है। -केसरी नंदन चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम।

ये भी पढ़ें-

गाजियाबाद डिपो से 52 रुपये तक बढ़ेगा हरिद्वार का किराया, बसों में भोले के भजनों पर झूमेंगे भक्त

Ghaziabad News: कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू, अगले 15 दिनों तक मांस की बिक्री पर रोक

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने बनाए कंट्रोल रूम

कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाए हैं। बुधवार को एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने जिले में बनाए गए अलग-अलग कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए। राज चौपला मोदीनगर कंट्रोल रूम का नंबर 01232-297750, गंगनहर मुरादनगर कंट्रोल रूम का नंबर 01232-297676, मेरठ रोड तिराहा कंट्रोल रूम का नंबर 0120-2985159, टीला मोड फर्रुखनगर कंट्रोल रूम का नंबर 0120-2985179 व जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम का नंबर 0120-2986988 हैं।

कांवड़िए व शिविर संचालक और अन्य श्रद्धालुगण को साफ-सफाई, शौचालय, बिजली, पानी, चिकित्सा आदि कोई समस्या है तो उक्त नम्बर पर अपनी सूचना दर्ज कराते हुए समस्या का समाधान कराया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा भी कंट्रोल रूम नंबर जारी किए गए हें।

सिटी कंट्रोल रूम का नंबर 9643208942, देहात कंट्रोल रूम का नंबर 8929436700, ट्रैफिक कंट्रोल रूम का नंबर 9643322904, ट्रांस हिंडन कंट्रोल रूम का नंबर 9643204440 व मेरठ रोड तिराहा कंट्रोल रूम का नंबर 9643208970 है। इसके अलावा बाढ़ के मद्देनजर एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट ने कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए। इसके साथ ही अधिकारियों की अलग-अलग क्षेत्र के लिए जिम्मेदारी तय की है।