UP By-Election 2024: चुनाव से डर गई भाजपा, बदलवा दी तारीख; अखिलेश यादव ने इन मुद्दों पर BJP को घेरा
UP By-Election 2024 पूर्व सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने हार के डर की वजह से चुनाव की तारीख ही बदलवा दी। अखिलेश ने कई बड़े मुद्दों पर भाजपा को घेरा है। वहीं अखिलेश ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। UP By-Election 2024 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने हार के डर से चुनाव की तारीख बदलवा दी है, क्योंकि इसका असर महाराष्ट्र के चुनाव तक पड़ेगा।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को हर बूथ को जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में जितने भी बड़े काम हुए हैं, वह समाजवादी सरकार ने कराए हैं।पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ई-रिक्शा संचालन बंद करने, कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज, फर्जी एनकाउंटर, सबका साथ, सबका विकास वाले नारे देने समेत के मुद्दों पर अपनी बात रखी। वह हापुर रोड स्थित इंपीरियल गार्डन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।
परिसीमन के बाद नहीं जीती महिला प्रत्याशी
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट का परिसीमन होने के बाद एक बार भी महिला प्रत्याशी को जीत हासिल नहीं हुई है। इसकी एक खास वजह यह भी है कि प्रमुख दलों ने महिला नेता को टिकट देकर उम्मीदवार ही नहीं बनाया है। इस बार भी उपचुनाव में प्रमुख दलों ने महिला उम्मीदवार को प्रत्याशी नहीं बनाया है। 14 में से महज एक महिला प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है।
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर प्रमुख दलों में से भाजपा ने सुनीता दयाल को परिसीमन से पहले वर्ष 2004 के उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया था, इसमें वह तीसरे नंबर पर रही थीं। इसके बाद 2007 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाया, उन्होंने जीत हासिल की। वर्ष 2012 में परिसीमन के बाद साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र अलग बन गया और वहां पर सुनील शर्मा को टिकट देकर भाजपा ने प्रत्याशी बनाया।
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया, वह चुनाव में हारे लेकिन 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दोबारा अतुल गर्ग पर ही भरोसा जताते हुए उनको टिकट देकर चुनाव के मैदान में उतारा और उन्होंने जीत हासिल की।यह भी पढ़ें- US Election: कब आएंगे चुनावी परिणाम, किसी को बहुमत नहीं मिला तो क्या होगा? अमेरिकी चुनाव से जुड़े हर सवाल का जवाब
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में 4.61 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे, इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2.07 लाख से अधिक है। इस सीट पर उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें एक महिला प्रत्याशी हिंदुस्थान निर्माण दल से पूनम हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।