School Closed in Ghaziabad: गाजियाबाद में सभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग सेंटर बंद करने के आदेश, सिर्फ इन्हें मिलेगी छूट
School Coaching Centre Closed in Ghaziabad कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सभी सभी शिक्षण संस्थाएं स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटर को आगामी 17 अप्रैल तक बंद करने के दिए आदेश जारी किए गए हैं।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 08 Apr 2021 04:16 PM (IST)
गाजियाबाद [अभिषेक सिंह]। School & Coaching Centre Closed in Ghaziabad: जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकाेप के कारण सभी शिक्षण संस्थाओं को 17 अप्रैल के के लिए तत्काल प्रभाव से बंद करने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें कोचिंग संस्थान भी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकन के लिए जिसे के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान चिकित्सा, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों को खोलने की छूट दी जाएगी।
जिन संस्थानों को छूट दी गई है उनके लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा वे मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान, जिनमें परीक्षा या प्रेक्टिकल होगा, उनको भी खोलने की छूट दी गई है।बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद गए थे। लेकिन कोचिंग संस्थान खुल रहे थे। डीएम की तरफ से जारी नए आदेश के अनुसार, अब किसी भी शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति नहीं है। सिर्फ प्रैक्टिल के छात्रों को इससे छूट दी गई है। वे निर्धारित तिथि पर अपने स्कूल में जाकर प्रैक्टिल की परीक्षा दे सकेंगे।
गाजियाबाद में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
दरअसल, गाजियाबाद में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले में बुधवार को 76 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 442 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 27,716 पर पहुंच गई है। जिले में अब तक 27,165 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।500 अभिभावकों ने एक दूसरे से बदली किताबें
वहीं, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के कार्यालय पर बुधवार को करीब पांच सौ अभिभावकों ने एक दूसरे से किताबें बदलीं। दो दिन पहले शास्त्रीनगर में दो दिवसीय बुक एक्सचेंज मेला लगाया था। जिसमें करीब 6500 अभिभावकों ने एक दूसरे से किताबें बदली थी। इसके बाद भी कई अभिभावक किताबें एक्सचेंज करने से वंचित रह गए थे। जिनके लिए जीपीए के कार्यालय पर ही किताबें एक दूसरे से दिलवाईं।ये भी पढ़ेंः Night Curfew in Ghaziabad: गाजियाबाद में आज रात से नाइट कर्फ्यू, जानें- किसे मिलेगी छूट व किन पर रहेगी पाबंदी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।