Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गाजियाबाद के फ्लैट में मदरसा चलाने का आरोप, लोगों ने जमकर किया हंगामा; पुलिस ने शुरू की जांच

Ghaziabad Crossing Republic Chitravan Society गाजियाबाद स्थित क्रॉसिंग रिपब्लिक की चित्रावन सोसायटी के फ्लैट में रविवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक महिला अपने फ्लैट में मदरसा चला रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है।

By vinit Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Mon, 26 Aug 2024 10:39 AM (IST)
Hero Image
Ghaziabad News: क्रॉसिंग रिपब्लिक की चित्रावन सोसायटी के फ्लैट मदरसा चलाने का आरोप। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक की चित्रावन सोसायटी में रविवार रात हंगामा हो गया। स्थानीय लोगों ने एक महिला पर फ्लैट में मदरसा चलाने का आरोप लगाया।

पुलिस का कहना है कि महिला की बेटी की तबीयत खराब थी, इसलिए कुरान का पाठ पढ़ने के लिए कुछ लोगों को बुलाया गया था।

गार्ड के साथ भी हुई मारपीट

जब उनके फ्लैट से लोग वापस जाने लगे तो सोसायटी के गेट पर हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया। गार्ड के साथ भी मारपीट की गई है।

आरोपितों पर जल्द होगी कार्रवाई-पुलिस

इस मामले में गार्ड की शिकायत पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच जारी है। शीघ्र आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सलाखों के पीछे पहुंचा पूर्व विधायक असलम, दो करोड़ से जुड़ा है मामला; कोर्ट ने जारी किए थे गैर जमानती वारंट

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर