Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर लगाई गई विभाजन की विभीषिका को दर्शाती हुई प्रदर्शनी

स्टेशन अधीक्षक कुलदीप कुमार त्यागी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के विभाजन के समय लोगों को जो परेशानी हुईं उन्हीं से संबंधित चित्र और पोस्टरों को प्रदर्शनी में लगाया गया। कहीं पर कोई कंधे पर अपनों को ले जाता दिखा तो कोई भरी हुई बस में लटककर जाते। इस प्रदर्शनी में विभाजन के दौर को दर्शाती हुई तस्वीरें लगाई गईं।

By Madan PanchalEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 15 Aug 2023 10:25 AM (IST)
Hero Image
विभाजन की विभीषिका को दर्शाती हुई प्रदर्शनी लगाई गई

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। रेलवे स्टेशन गाजियाबाद स्थित रेलवे टिकट बुकिंग सेंटर पर सोमवार को देश के विभाजन की विभीषिका को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी लगाई गई।

स्टेशन अधीक्षक कुलदीप कुमार त्यागी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के विभाजन के समय लोगों को जो परेशानी हुईं, उन्हीं से संबंधित चित्र और पोस्टरों को प्रदर्शनी में लगाया गया। कहीं पर कोई कंधे पर अपनों को ले जाता दिखा तो कोई भरी हुई बस में लटककर जाते।

इस प्रदर्शनी में विभाजन के दौर को दर्शाती हुई तस्वीरें लगाई गईं। भारत आते लोग, मुश्किलें, दंगे और राहत शिविरों की तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया। स्कूली बच्चों ने तस्वीर देखकर पूछताछ भी की। इस मौके पर रेलवे की क्षेत्रीय प्रबंधक रिचा रत्नम और पार्षद सीमा यादव मौजूद रहीं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें