Ghaziabad News: मोबाइल गेम खेलने पर मां की डांट से नाराज किशोर फंदे पर झूला
गाजियाबाद के वेव सिटी थानाक्षेत्र में मोबाइल गेम खेलने पर मां की डांट से आहत होकर आठवीं के छात्र ने शुक्रवार को फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय बच्चे के माता-पिता काम से बाहर गए हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे जब मां काम से लौटी तो कमरे में पंखे से छात्र का शव लटका हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र में मोबाइल गेम खेलने पर मां की डांट से आहत आठवीं के छात्र ने शुक्रवार को फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय बच्चे के माता-पिता काम से बाहर गए हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे जब मां काम से लौटी तो कमरे में पंखे से छात्र का शव लटका हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि स्वजन शव लेकर अपने पैतृक गांव चले गए हैं।
लाल कुआं के पास स्थित लक्ष्मी विहार रेलवे कॉलोनी में किराए पर पत्नी और 15 वर्षीय पुत्र यश यादव के साथ रहने वाले मैनपुरी के बेलार गांव निवासी रामप्रसाद यादव एक दुकान में नौकरी करते हैं और उनकी पत्नी घरेलू कामगार हैं। रामप्रसाद का पुत्र यश लालकुआं स्थित ज्योति पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार को सुबह यश को मोबाइल गेम खेलने पर उसकी मां ने डांट दिया था। यश को डांटने के बाद रामप्रसाद और उनकी पत्नी अपने काम पर चले गए।
यश पंखे पर चुन्नी से फंदा लगाकर लटका हुआ मिला
दोपहर करीब 12 बजे रामप्रसाद की पत्नी जब घर वापस लौटीं तो यश पंखे पर चुन्नी से फंदा लगाकर लटका हुआ मिला। आनन-फानन में उसे उतारकर नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां यश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पुलिस टीम ने जांच की। पुलिस का कहना है कि स्वजन शव लेकर अपने पैतृक गांव चले गए हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।