Diwali 2024: गाजियाबाद के बाजारों में पटाखों पर प्रतिबंध, ऑनलाइन ऑर्डर पर हो रही होम डिलीवरी
गाजियाबाद में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। बाजरों में पटाखों की बिक्री रोक के बावजूद ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर वाट्सएप नंबर वायरल कर ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं और फ्री होम डिलीवरी की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद पटाखों की बिक्री जारी है। ऐसा ही रहा दीवाली के बाद जिले की हवा और बिगड़ जाएगी।
जागरण संवददाता, गाजियाबाद। पटाखों की बिक्री पर पाबंदी के लिए भले ही पुलिस ने बीते कुछ दिनों में कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपये की आतिशबाजी बरामद की है, लेकिन बिक्री बंद नहीं हुई है। पटाखों की अब ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। ऑनलाइन ऑर्डर बुक कर फ्री होम डिलीवरी भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर वाट्सएप नंबर वायरल कर जानकारी दी जा रही है।
पटाखों की बिक्री से जुड़ा वाट्सएप नंबर वायरल
एप के जरिए ऑर्डर बुक कर गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में आपर्ति का दावा किया जा रहा है। कुछ दिनों से वाट्सएप पर पटाखों की बिक्री से जुड़ा एक नंबर वायरल हो रहा है। यह नंबर ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए वायरल किया गया है। पटाखे ही पटाखे के नाम से बनाए गए मैसेज में लोगों को वाट्सएप पर संपर्क करने के लिए एक मोबाइल नंबर दिया जा रहा है।
त्योहारों के लिए लाइटों से जगमगाते तुराबनगर बाजार में हो रही भीड़। फोटो-जागरण