Move to Jagran APP

बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले में आरोपी रजनी प्रिया गाजियाबाद से गिरफ्तार, CBI कोर्ट में हुई पेशी

बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले में आरोपित रजनी प्रिया को सीबीआई ने बृहस्पतिवार को साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर से गिरफ्तार किया है। इसके बाद उनको गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया और दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ले जाया गया है। अरबों रुपये के इस घोटाले में 27 आरोपित हैं इनमें से 12 आरोपित जेल में हैं।

By Abhishek SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 10 Aug 2023 07:15 PM (IST)
Hero Image
बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले में आरोपी रजनी प्रिया गाजियाबाद से गिरफ्तार, CBI कोर्ट में हुई पेशी
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले में आरोपित रजनी प्रिया को सीबीआई ने बृहस्पतिवार को साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर से गिरफ्तार किया है। इसके बाद उनको गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया और दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ले जाया गया है।

पटला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 फरवरी को भागलपुर से पूर्व जिलाधिकारी केपी रमैया और घोटाले की मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। अरबों रुपये के इस घोटाले में 27 आरोपित हैं, इनमें से 12 आरोपित जेल में हैं।

कुर्की वारंट भी था जारी

सीबीआई कोर्ट ने तीन आरोपित केपी रमैया, अमित कुमार और रजनी प्रिया के खिलाफ कुर्की वारंट भी जारी किया था। इसके बाद सीबीआई ने अमित और रजनी प्रिया की 13 चल व अचल संपत्ति की कुर्की भी कर चुकी है।

ये है घोटाला

भागलपुर में 2003 में जिलाधिकारी रहते हुए केपी रमैया ने सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को पत्र जारी कर सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के बैंकखाते में रुपये जमा कराने के लिए कहा था। इसके बाद इस एनजीओ के बैंकखाते में रुपये जमा कराए गए थे।

सृजन एनजीओ की सचिव मनोरमा देवी ने अपनी मृत्यु से पहले ही बहू रजनी प्रिया को एनजीओ का सचिव बना दिया था, इससे खफा लोगों ने सृजन के बैंकखाते में जमा रुपये वापस नही किए और भू-अर्जन का खाता बाउंस हो गया। तत्कालीन जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने शक के आधार पर जांच कराई तो घोटाला सामने आया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।