गाजियाबाद में मोबाइल लूटने के लिए छात्रा को चलते ऑटो से खींचा, वेंटिलेटर पर पहुंची
एनएच-नौ पर आटो में बैठी बीटेक छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मोबाइल लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर हाथ खींचकर छात्रा को आटो से गिरा दिया और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वारदात के दौरान सड़क पर गिरने से घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह वेंटिलेटर पर है। देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sun, 29 Oct 2023 07:41 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एनएच-नौ पर ऑटो में बैठी बीटेक छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मोबाइल लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर हाथ खींचकर छात्रा को आटो से गिरा दिया और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वारदात के दौरान सड़क पर गिरने से घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वह वेंटिलेटर पर है। देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे में लोको पायलट रविंद्र कुमार की इकलौती बेटी कीर्ति सिंह ने एक माह पहले ही एबीईएस इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक (कंप्यूटर साइंस) में प्रवेश लिया है।
शुक्रवार शाम पौने पांच बजे वह कालेज से एक छात्रा के साथ निकली और हापुड़ के लिए दोनों एक आटो में बैठ गईं। आटो हाईटेक कालेज के सामने पहुंचा, तभी अपाचे बाइक सवार दो बदमाश बायीं ओर से आटो के पास आए और किनारे बैठी कीर्ति के मोबाइल पर झपट्टा मार दिया। कीर्ति ने मोबाइल नहीं छोड़ा और बचाव का प्रयास किया तो बदमाशों ने तेजी से उसका हाथ खींचा, जिससे वह अनियंत्रित होकर आटो से गिर गई।
बदमाश मोबाइल लूटकर हापुड़ की ओर फरार हो गए। वारदात के बाद आटो चालक ने पुलिस को सूचना दी और गंभीर हालत में पीडि़ता को अस्पताल ले गए। पिता रविंद्र ने बताया कि सड़क पर सिर लगने से बेटी को गंभीर चोट आई है। शुक्रवार रात को एक सर्जरी हो चुकी है, लेकिन अब भी वह वेंटिलेटर पर है। डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान बलबीर उर्फ बोबील के रूप में हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।