गाजियाबाद में संदिग्ध परिस्थिति में किशोर की मौत, कुत्ते के काटने के बाद बिगड़ी थी हालत
गाजियाबाद में संदिग्ध परिस्थिति में सोमवार रात एक किशोर की मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि किशोर को डेढ़ माह पहले कुत्ते ने काटा था। तीन दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने बताया कि रेबीज का संक्रमण हो गया है। उसे दिल्ली के जीटीबी और एम्स लेकर गए लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। (File Photo)
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 05 Sep 2023 02:22 PM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। संदिग्ध परिस्थिति में सोमवार रात एक किशोर की मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि किशोर को डेढ़ माह पहले कुत्ते ने काटा था। तीन दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने बताया कि रेबीज का संक्रमण हो गया है। उसे दिल्ली के जीटीबी और एम्स लेकर गए, लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने जवाब दे दिया।
उसे सांस लेने में आ रही थी दिक्कत
विजय नगर की चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाले याकूब कामगार हैं। उनके तीन बेटी और दो बेटे हैं। बड़े बेटे शावेज की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। याकूब के चाचा मतलूब ने बताया कि शावेज बदहवास हो रहा था और उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।
डेढ़ माह पहले कुत्ते ने काटा था
उन्होंने बताया कि डेढ़ माह पहले मोहल्ले के एक पालतू कुत्ते ने उसके काट लिया था। शावेज को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने कहा कि रेबीज के संक्रमण के लक्षण लग रहे हैं। उनके पास इसका इलाज नहीं है। इसके बाद किशोर को स्वजन जीटीबी और एम्स में ले गए। सोमवार रात आठ बजे उसकी मौत हो गई।ये भी पढ़ें- Ghaziabad: पांच कुत्तों ने बच्चे पर एक साथ बोला हमला, पास से गुजर रहे डिलीवरी ब्वॉय ने बचाया; VIDEO वायरल
मतलूब का कहना है कि शावेज ने कुत्ते के काटने के बारे में पहले नहीं बताया था। इसीलिए उसे वैक्सीन भी नहीं लगवाई गई थी। शावेज का शव स्वजन बुलंदशहर में ताजपुर गांव स्थित पैतृक निवास ले गए हैं।
आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाली एक महिला आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं। कुत्तों को भगाने पर वह लोगों को धमकी देती हैं। इससे पहले भी कुत्ते कई महिलाओं को काट चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।