Move to Jagran APP

कश्मीर में BSF के जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत, गाजियाबाद लाया गया पार्थिव शरीर

बीएसएफ के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार की कश्मीर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर शनिवार शाम को लोनी स्थित उनके घर पहुंचा जहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। विनोद कुमार मूल रूप से शामली जिले के जंघेडी गांव के रहने वाले थे।

By prabhat pandey Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 16 Nov 2024 10:24 PM (IST)
Hero Image
बीएसएफ के जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कश्मीर के बीएसएफ (BSF) की 130वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल लोनी के विनोद कुमार का दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई। शनिवार शाम को उनका पार्थिव शरीर लोनी स्थित घर पर पहुंचा। जहां से गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मूलरूप से जिला शामली के जंघेडी गांव के विनोद कुमार बीएसएफ की 130 वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर थे। सन 1990 में उनकी भर्ती हुई थी। इन दिनों उनकी तैनाती उधमपुर के एसटीसी (ट्रेनिंग सेंटर) में थी।

बेटे को आई मौत की खबर

करीब 10 वर्षों से वह परिवार सहित लोनी बॉर्डर थाने की अंबेडकर कॉलोनी में रह रहे थे। उनके बडे़ बेटे अरविंद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनके पास उधमपुर बीएसएफ कैंप (BSF Camp) से फोन सीओ का कॉल आया कि उनके पिता की दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई।

दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया शव

पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार शाम करीब 4:30 बजे उनका शरीर जहाज से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। जहां से फिर लोनी स्थित घर पर लाया गया। जहां से शव को दिल्ली के श्मशान घाट पर ले जाया गया। इस दौरान एसडीएम लोनी, सहायक पुलिस आयुक्त लोनी समेत भारी संख्या में लोग जुटे। विनोद के तीन बेटे हैं।

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद के व्यापारी से साइबर ठगी कर बिहार में खोला शॉपिंग मॉल, साथी के साथ आरोपी गिरफ्तार

मकान मालिक की बेटी से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, अंकुर बिहार थाना क्षेत्र डीएलएफ स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार से एक ठग ने दारोगा बन कर काल की और दो एलईडी टीवी मंगला लिए। रुपये थाने पर आकर लेने को कहा। जब वह थाने पर रुपये लेने पहुंचे तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। उनकी शिकायत पर पुलिस ले रिपोर्ट दर्ज की है।

पांच नवंबर को आई कॉल

दिल्ली करावल नगर के धीरज सिंह की डीएलएफ अंकुर विहार में पारस इलेक्ट्रो के नाम से इलेक्ट्रॉनिक दुकान है। उन्होंने दर्ज एफआईआर में बताया कि पांच नवंबर को एक नंबर से कॉल आई। काल करने वाले ने कहा कि वह थाना ट्रॉनिका सिटी से दारोगा सतपाल बोल रहा हूं। उन्हें एक स्थान का पता दिया।

वहां पर दो एलईडी टीवी भेजने को कहा। उनके बताए स्थान पर एक युवक मौजूद मिला। डिलीवरी के बाद फोन आया कि जल्दी ट्रॉनिका सिटी थाना आकर रुपये ले लीजिए। उनके कर्मचारी बिल लेकर ट्रॉनिका सिटी थाना पहुंचे तक उन्हें ठगी का पता चला।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।