Move to Jagran APP

यूपी में दबंगई: पुलिस के सामने घर में घुसकर पीटा, खाकी से संदिग्ध को जबरन छुड़ाया; पीड़ितों ने अफसरों को सुनाया दर्द

Ghaziabad News यूपी के गाजियाबाद में दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। मसूरी थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने पुलिस के सामने ही घर में मारपीट की और संदिग्ध को छुड़ा लिया। इस दौरान आरोपितों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं दिखा। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

By vinit Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 28 Jun 2024 04:10 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद के एक गांव में दबंगों ने पुलिस के सामने ही घर में घुसकर मारपीट की। (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के गांव बडायला में पुलिस के सामने दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की और एक संदिग्ध को छुड़ा लिया। इस मामले में पीड़ित ने मसूरी थाने में केस दर्ज कराया है।

बडायला निवासी बसंत कुमार के मुताबिक, उनके पड़ोस में रहने वाला अंकुश लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहा था। बुधवार को वह दवा लेकर आ रहे थे। रास्ते में अंकुश उन्हें घूरकर देखने लगा।

जान से मारने की दी धमकी

इसके बाद उन्होंने उससे विरोध जताया तो अंकुश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी। बसंत कुमार ने पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।

पुलिस के सामने ही मारने को दौड़े

वहीं शाम को निडौरी चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह एक सिपाही के साथ गांव में पहुंचे और आरोपी अंकुश को ले जाने लगे। बसंत के मुताबिक, अंकुश को पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ते ही उसका पिता ईश्वर, भाई मोहित समेत ईश्वर का भाई ऋषिपाल और उसका पुत्र अरुण उन्हें मारने के लिए दौड़े।

यह भी पढ़ें- 'तुम तो सुअर का मीट खाते हो...' शराब पीने के बाद दोस्तों में हुई लड़ाई और फिर चंद्रभान को उतार दिया मौत के घाट

इस दौरान वह डर की वजह से अपने भाई के घर में घुस गए तो आरोपितों ने घर में घुसकर मारपीट की। हमले में उनकी पत्नी, भाई की पत्नी और पुत्री समेत उनके चोट आई है।

आरोपितों ने पुलिसकर्मियों से अंकुश को छुड़ाया

आरोपित मारपीट कर अंकुश को पुलिसकर्मियों से छुड़ाकर अपने साथ ले गए। मामले में उनकी शिकायत पर मसूरी थाने में पांचों आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Modinagar Crime: लाश मिलने से फैली सनसनी, शव के पास नहीं मिला कोई दस्तावेज; जल्द खुलेगा मौत का राज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।