Move to Jagran APP

Sunday Lockdown News: नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में खत्म हो संडे का भी 'लाकडाउन', कारोबारी कर रहे मांग

शनिवार का लाकडाउन खत्म होने से व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ी है लेकिन नोएडा ग्रेटर नोएडा हापुड़ और गाजियाबाद क्षेत्र के व्यापारिक संगठन स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर रविवार का भी लाकडाउन समाप्त करने की मांग की है।

By Jp YadavEdited By: Updated: Thu, 12 Aug 2021 11:39 AM (IST)
Hero Image
Sunday Lockdown News: नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में खत्म हो संडे का भी 'लाकडाउन', कारोबारी कर रहे मांग
नोएडा/गाजियाबाद/हापुड़, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार का लाकडाउन समाप्त कर दिया गया है। इससे व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ी है, लेकिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद क्षेत्र के व्यापारिक संगठन स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर रविवार का भी लाकडाउन समाप्त करने की मांग की है। दोनों पर्व रविवार को होने के चलते लाकडाउन खत्म करने की मांग की जा रही है।

इस बार रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस रविवार को पड़ रहा है। इसीलिए दोनों दिन लाकडाउन नहीं रहना चाहिए।

-मनोज शर्मा, युवा व्यापारी

रक्षाबंधन रविवार को पड़ रहा है। ऐसे में लाकडाउन होने से परेशानी होगी। इसीलिए रविवार को लाकडाउन भी समाप्त होना चाहिए। -ब्रिजेश गहलौत, व्यापारी

अधिकारियों से मुलाकात कर रविवार का लाकडाउन समाप्त कराया जाएगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। -भास्कर पंडित, युवा व्यापारी

प्रशासन को त्योहारों के मद्देनजर अब रविवार को भी बाजार खुलने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए।

-अंकित गौतम, व्यापारी

प्रदेश सरकार को 22 अगस्त यानि रक्षाबंधन के दिन लाकडाउन नहीं रहने का ऐलान करना चाहिए। जिससे बहन और भाई के इस त्योहार को उत्साह के साथ मनाया जा सके।

-मुकेश शर्मा, व्यापारी

गौरतलब है कि कोविड-19 को नियंत्रित देख शासन ने वीकेंड लाकडाउन में राहत देते हुए शनिवार को दुकान, बाजार आदि खोलने की अनुमति दे दी है। रविवार लाकडाउन के साथ रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में जिला प्रशासन को शासनादेश भेज दिया है। शासनादेश के मुताबिक 14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लोगों को आवाजाही की अनुमति रहेगी। हालांकि लोगों को मास्क पहनना व शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य रहेगा। रविवार को कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।

गौरतलब है कि नोएडा समेत तमाम शहरों के कारोबारी-व्यापारी शनिवार और रविवार को लगाए जा रहे लाकडाउन को खत्म करने की मांग कर रहे थे। उनका तर्क था कि वीकेंड और छुट्टी का दिन होने के चलते लोग ज्यादातर खरीदारी शनिवार और रविवार को करते हैं, ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही। उधर, कारोबारियों कोे भी नुकसान हो रहा है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।