UP By Election Date: यूपी की इस सीट पर मैदान में 14 प्रत्याशी, अब प्रचार के लिए मिलेगा ज्यादा वक्त
Ghaziabad By Election News उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदलने से प्रत्याशियों को प्रचार के लिए एक हफ़्ते का और समय मिल गया है। अब वे 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँच सकेंगे। गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। UP By Election Date उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदलने के कारण प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार के लिए अब अतिरिक्त समय मिल जाएगा। वे ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क साध सकेंगे।
गाजियाबाद में शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसके लिए 14 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग को पहले ही पत्र लिखकर 15 नवंबर को गंगा स्नान का पर्व होने के मद्देनजर मतदान कम होने की आशंका जताते हुए चुनाव क तारीख बदलने की मांग की थी। उम्मीद थी कि चुनाव की तारीख बदली जाएगी, लेकिन नामांकन की प्रक्रिया के दौरान ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई।
भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद ही सपा ने भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की थी। आखिरी वक्त पर टिकट की घोषणा होने से प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार नामांकन के बाद शुरू किया। अब 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार के लिए एक सप्ताह का अधिक समय मिल गया है।
5 लाख लोग होंगे लाभांवित
गाजियाबाद विधानसभा के उपचुनाव के बीच सोमवार को डूंडाहेडा अस्पताल को चालू कर दिया गया है। पहले दिन अस्पताल ओपीडी में कम मरीज पहुंचे। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अस्पताल के प्रभारी डा. नवीन श्रीवास्तव की देखरेख में अस्पताल को चालू कराया गया है। फिलहाल ओपीडी के लिए डा.रेणुका सहगल और डा. महक समेत 12 स्वास्थ्यकर्मियों को अस्थायी तौर पर तैनात किया गया है।
डूंडाहेडा में बनाये गये 50 बेड के अस्पताल के चालू होने से विजयनगर क्षेत्र के पांच लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा। अस्पताल के भवन का लोकार्पण 18 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअली किया गया था।स्वास्थ्य विभाग ने एक महीने पहले ही अस्पताल में मेडिकल उपकरण लगाने शुरू किए थे। इसके चालू होने से जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी का बोझ भी कम होगा।
सीएमओ का कहना है कि अस्पताल में सामान्य प्रसव के अलावा सिजेरियन प्रसव भी कराए जाएंगे। पथरी से लेकर सिस्ट के आपरेशन भी होंगे। अस्पताल में मोतिया बिंद के आपरेशन के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ तैनात होंगे। डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सेंटर, सीटी स्कैन के साथ ही पैथालाजी लैब में सेहत संबंधी जरूरी जांच नि:शुल्क की जाएंगी।
यह भी पढ़ें- 'हरियाणा की हार की हताशा', खरगे के आरोपों पर केंद्रीय मंत्रियों का पलटवार; कहा- अनाप-शनाप झूठ फैला रहेबताया गया कि शहर में यह चौथा बड़ा सरकारी अस्पताल होगा, जहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं संचालित की जाएंगी। ओपीडी, पैथालाजी लैब, ऑपरेशन थियेटर और अल्ट्रासाउंड सेंटर को संचालित करने को रेडियोलाजिस्ट व चिकित्सकों की तैनाती का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। ईएमओ की नियुक्ति की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।
यह भी पढ़ें- Train Ticket : सोच समझकर कराएं ट्रेन में सीट बुक, देर से चल रही हैं यह 9 ट्रेनें, परेशान हो रहे यात्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।