UP Police Exam: लखनऊ से आया एक अलर्ट, फर्जीवाड़ा कर गाजियाबाद में पुलिस भर्ती परीक्षा में बैठने वाला दबोचा
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। गाजियाबाद के नंदग्राम स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ से आए बायोमेट्रिक अलर्ट के बाद जांच में पता चला कि अभ्यर्थी ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था। उसके पास एक ही आधार नंबर के दो आधार कार्ड और अलग-अलग जन्मतिथि की दो हाईस्कूल मार्कशीट मिली हैं।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर बैठने वाले एक अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नदंग्राम स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बैठे एक अभ्यर्थी का बायामैट्रिक डाटा लखनऊ पहुंचने पर आए अलर्ट के बाद जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ में आया।
आरोपित के मोबाइल की जांच में एक ही आधार नंबर के दो आधार कार्ड अलग-अलग जन्मतिथि के पाए गए। मोबाइल में हाईस्कूल के भी दो अलग-अलग जन्मतिथि की मार्कशीट मिली। केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर नंदग्राम थाने में आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरी पाली में देने आया था परीक्षा
डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार, नंदग्राम राजकीय इंटर कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली शाम तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच हुई। इस केंद्र पर एक अभ्यर्थी वरुण ठाकुर के नाम से परीक्षा दे रहा था। इसी बीच लखनउ से आए बायोमेट्रिक अलर्ट में अभ्यर्थी का डाटा चेक करने के लिए कहा गया। इसके बाद उसकी जांच की गई।आधार कार्ड का इस तरह निकला फर्जीवाड़ा
छात्र का मोबाइल मंगाया गया। उसके मोबाइल में पाया गया कि उसके दो आधार हैं, जिनका नंबर एक ही है, लेकिन एक आधार पर रिशी रंजन और जन्म तिथि 27 जनवरी 1996 है जबकि दूसरे आधार पर उसका नाम वरूण ठाकुर और जन्मतिथि चार मार्च 2004 है।
रिशी रंजन नाम से सीबीएसई बोर्ड से वर्ष 2012 में हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट मिली तथा वर्ष 2021 में वरुण ठाकुर नाम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट मिली।
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद के पुलिस कर्मियों ने बागपत जाकर दो भाइयों को बताया चोर, जमकर पीटा; अब हुए लाइन हाजिर
आरोपी बिहार के बांका जनपद के शंभगंज थानाक्षेत्र के बरौथा निवासी है। केंद्र व्यवस्थापक जय सिंह यादव की शिकायत पर आरोपित पर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कर नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित के दोनों सर्टिफिकेट की जांच कराई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।