Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गमलों में पानी दे रहे टैंकर में पीछे से टकराई कार और 360 डिग्री घूम गई, हाल देख लोग हुए हैरान लेकिन...

गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर एक कार और रास्ते में रखे गमलों में पानी दे रहे टैंकर में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में लगा एयरबैग खुल गया और कार सवार बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद एलिवेटेड रोड पर जाम लग गया।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Sat, 31 Aug 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
टैंकर से टकराई कार, हुई कबाड़ा। जागरण

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक हादसा हो गया जिसमें एक कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार आज सुबह एक टैंकर एलिवेटेड रोड पर लगे गमलों में पानी दे रहा था। इसी बीच एक क्रेटा कार तेजी से आई पीछे से टैंकर में जा टकराई। 

टैंकर से टक्कर के चलते कार का बोनट वाले हिस्से का कचूमर बन गया। गनीमत रही कि सही समय पर कार में लगा एयरबैग खुल गया और कार सवार बच गए।

टक्कर के बाद घूमी कार

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि उससे कार घूम गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार राजनगर एक्सटेंशन से दिल्ली की ओर जा रही थी।

हादसे के बाद एलिवेटेड रोड पर जाम लग गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर