Move to Jagran APP

CBI में तैनात सिपाही का कोर्ट में सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा; साजिद क्यों हुआ था गिरफ्तार?

Ghaziabada News सीबीआई में तैनात सिपाही ने कोर्ट में सरेंडर किया है। सिपाही को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार उसे 2002 में वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जमानत मिलने के बाद साजिद एसएसबी में भर्ती हो गया था। इसके बाद साजिद ने डेपुटेशन पर सीबीआई में ट्रांसफर करा लिया था।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 22 Aug 2024 11:26 PM (IST)
Hero Image
सीबीआई में तैनात सिपाही ने कोर्ट में सरेंडर किया है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कोर्ट ने 12 साल से फरार चल रहे वाहन चाेरी के आरोपित सीबीआई में तैनात सिपाही को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपित सिपाही ने कोर्ट में वारंट रिकॉल कराने के लिए सरेंडर किया था।

अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता खालिद खान के मुताबिक, पसोंडा निवासी साजिद को साहिबाबाद पुलिस ने वर्ष 2002 में वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की थी।

इसके बाद पुलिस ने साजिद को जेल भेज दिया था। जमानत मिलने के बाद साजिद एसएसबी में भर्ती हो गया था। इसके बाद साजिद ने डेपुटेशन पर सीबीआई में ट्रांसफर करा लिया था।

जारी कर दिए गए थे गैर जमानती वारंट

इधर कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर उसके खिलाफ वारंट, गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए थे। इसके बाद भी साजिद कोर्ट में पेश नहीं हुआ। कोर्ट ने साजिद के जमानतियों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी कर दिए।

यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: रिश्वत मांगने में नाम आने से तनाव में था ED अधिकारी, ट्रेन के आगे सिर रखकर की आत्महत्या

न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

इसके बाद गुरुवार को साजिद ने एसीजेएम पांच कोर्ट में वारंट रिकॉल करने के लिए सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने वारंट रिकॉल करने के प्रार्थना पत्र को निरस्त करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Kolkata Doctor Case: सामने आएगा संदीप घोष का सच, CBI को मिली पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति; चार डॉक्टरों की भी होगी जांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।