Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE 10th Result 2023: डीपीएस के अरिहंत ने पूरे गाजियाबाद में हासिल किए सबसे ज्यादा नंबर, बन गए जिला टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसआई CBSE) ने शुक्रवार को 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए। गाजियाबाद के अरिंहत ने सबसे ज्यादा नंबर पाकर जिला टॉप किया। उन्होंने 99.8% नंबर हासिल किए हैं। वो दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम के छात्र हैं।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 12 May 2023 05:28 PM (IST)
Hero Image
डीपीएस के अरिहंत ने पूरे गाजियाबाद में हासिल किए सबसे ज्यादा नंबर, बन गए जिला टॉपर

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसआई, CBSE) ने शुक्रवार को 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए। गाजियाबाद के अरिहंत ने सबसे ज्यादा नंबर पाकर जिला टॉप किया। उन्होंने 99.8% नंबर हासिल किए हैं। वो दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम के छात्र हैं।

गाजियाबाद में सबसे ज्यादा नंबर पाकर अरिंहत की खुशी का ठिकाना न रहा। वहीं, उनके माता-पिता और परिजन काफी खुशी जता रहे हैं। उनके घर पर मिठाई खिलाने वालों का तांता लग गया है।

कभा 12 के टॉपर

वहीं, कक्षा 12वीं में इंदिरापुरम के सेंट टेरेसा स्कूल की आस्था मिश्रा गाजियाबाद की जिला टॉपर रहीं। उन्होंने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। दूसरे नंबर पर 99.2 प्रतिशत अंक के साथ वासुश्री प्रसाद ने अपने दावा ठोक दिया है। वासुश्री प्रसाद जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम की छात्रा हैं।

सीबीएसई द्वारा घोषित रिजल्ट के बाद अच्छे अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले हुए। परिणाम घोषित होते ही स्कूल प्रबंधन अभी स्कूल के टॉपरों के नाम और प्राप्त अंक जुटाने में लग गए।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें