CM योगी बोले - इस बार अवध में भगवान राम ने खेली होली, यह सब आपके एक वोट ने कर दिखाया
UP CM Yogi Adityanath प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपने यह गीत सुना होगा होली खेले रघुवारी अवध में होली खेले रघुवीरा। यह सब आपके वोट ने करके दिखाया है। आपने जो समय आज निकाला है यही समय आपको मतदान के लिए भी निकालना है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपने यह गीत सुना होगा, होली खेले रघुवारी अवध में, होली खेले रघुवीरा। यह सब आपके वोट ने करके दिखाया है। आपने जो समय आज निकाला है, यही समय आपको मतदान के लिए भी निकालना है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath, गाजियाबाद में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में… https://t.co/5tQtZT0syN
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 27, 2024
सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर में अब पत्थर बाजी नहीं होती है। जीवन की सुगमता ऐसी होनी चाहिए, जिसमें सुरक्षा में अच्छी कनेक्टिविटी हो, व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण हो। जब मैं 1998 में सांसद था, तब गाजियाबाद आने में हिचकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के रूप में जाना जाता है।
बिल्डर बायर समस्या का अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच रहा है। आज दंगे नहीं नहीं होते हैं, कावड़ यात्रा आराम से निकलती है। कावड़ यात्रा का निर्णय बहुत ही कठिन था, लेकिन हमने कावड़ यात्रा निकाली। यह सब परिवर्तन आपका एक वोट लाया है।
पूरे देश में परिवर्तन की लहर आई है, वह सिर्फ पीएम मोदी के कारण आई हैं। जेवर और हिंडन एयरपोर्ट जैसे दो एयरपोर्ट हैं। आपके दोनों हाथों में लड्डू हैं। पहले कहा जाता था उत्तर प्रदेश में निवेश मत करना। पर अब ऐसा नहीं है। अब व्यापारी दिल खोलकर निवेश करने के लिए तैयार है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।