CM Yogi Road Show: गाजियाबाद में सीएम योगी का रोड शो शुरू, आसपास लोगों का लगा जमावड़ा
CM Yogi Road Show लोकसभा चुनाव के दौरान जिस खुले वाहन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजियाबाद शहर में रोड शो किया था उसी वाहन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रोड शो कर रहे हैं। रोड शो में प्रदेश सरकार के चार मंत्री जिले के जनप्रतिनिधि मौजूद हैं। इस दौरान एक लाख से अधिक लोगों के मौजूद रहने की संभावना है और 25 से अधिक ब्लॉक बनाए गए हैं।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद में शनिवार शाम को रोड शो शुरू हो गया। उनका रोड शो चाणक्य चौक से शुरू हुआ है। वह भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं। 20 नवंबर को गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है।
सीएम योगी उसी वाहन से रोड शो कर रहे हैं, जिस वाहन से लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजियाबाद शहर में रोड शो किया था। सीएम योगी खुले वाहन में खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद है। रोड शो में प्रवेश करने वाले लोगों को हाथ में भाजपा का बैंड पहनना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath का जनपद गाजियाबाद में आयोजित रोड शो... #BJP4UP #upchunav2024 https://t.co/YLPWOTPjtG
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 16, 2024
10 क्विंटल फूलों की वर्षा
चाणक्य चौक से प्रताप विहार स्थित डीएववी चौक के बीच 1,200 मीटर लंबे इस रोड शो में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हर वर्ग के लोग सौ से अधिक स्थानों पर उपस्थित हैं। रोड शो के दौरान आसपास मौजूद लोग पुष्पवर्षा कर रहे हैं। रोड शो में कुल 10 क्विंटल से अधिक फूलों की वर्षा की जाएगी। लगभग एक लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति रोड शो के कार्यक्रम में रहने की संभावना है।
नोट: यह खबर अपडेट होती रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।